सुपौल : वन, पर्यावरण, और जलवायु का संरक्षण कर ही देश में खुशियाली का संचार संभव है. यह बातें राज्य सरकार के उर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने सोमवार को बीएसएस कॉलेज परिसर में आयोजित 70वां वन महोत्सव सह स्मृति वाटिका उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही.
Advertisement
वन, पर्यावरण और जलवायु के संरक्षण से ही देश व दुनिया में खुशियाली संभव
सुपौल : वन, पर्यावरण, और जलवायु का संरक्षण कर ही देश में खुशियाली का संचार संभव है. यह बातें राज्य सरकार के उर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने सोमवार को बीएसएस कॉलेज परिसर में आयोजित 70वां वन महोत्सव सह स्मृति वाटिका उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही. कार्यक्रम का दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन करने […]
कार्यक्रम का दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन करने के बाद मंत्री श्री यादव ने अपने संबोधन में देश और दुनिया में बढ़ रही ग्लोबल वार्मिंग पर गहरी चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि पृथ्वी और इन्सानियत की हिफाजत के लिये प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक पौधा लगाने का संकल्प लेना चाहिये.
वनों की सुरक्षा कर ही देश को हरियाली वाला देश बनाया जा सकता है. यही वजह है कि पर्यावरण के सुरक्षा हेतु केंद्र और राज्य सरकार द्वारा इस दिशा में युद्ध स्तर पर काम किया जा रहा है. राज्य सरकार की ओर से मनरेगा योजना के तहत भी पौधरोपण किया जा रहा है. इसके लिये सभी जिलों को लक्ष्य के अनुरूप पौधरोपण का निर्देश दिया गया है.
कार्यक्रम को संबोधित करते निर्मली विधायक अनिरूद्ध प्रसाद यादव ने भी पर्यावरण की सुरक्षा पर प्रकाश डाला. उन्होंने वनों के हो रहे ह्रास एवं बढ़ते प्रदूषण के लिये सभी को जिम्मेदार बताया. साथ ही जागरूक होने की बात कही. विधायक ने सभी लोगों से पेड़ लगाने की अपील की. जिला पदाधिकारी महेंद्र कुमार ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा हेतु जागरूकता जरूरी है. राज्य स्तर पर इस दिशा में वृहत प्रयास किये जा रहे हैं.
उन्होंने स्कूल, कॉलेज में भी जागरूकता कार्यक्रम चलाने की बात कही. साथ ही वन संरक्षण और पर्यावरण की सुरक्षा को जन अभियान बना कर सफल बनाने का आह्वान किया. पुलिस अधीक्षक मृत्युंजय कुमार चौधरी ने विद्यालय स्तर पर हर छात्र को एक वृक्ष से जोड़ने की बात कही. कहा कि कोसी प्रभावित क्षेत्र में वृक्ष लगाने से बाढ़ आपदा से भी बचाव होगा.
उन्होंने कहा कि बिना वृक्ष के जीवन की कल्पना ही नहीं की जा सकती. कार्यक्रम के प्रारंभ में स्वागत भाषण प्राचार्य डॉ संजीव कुमार द्वारा दिया गया. जबकि वन प्रमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार शरण ने विभाग द्वारा चलाए जा रहे अभियान के बारे में विस्तार से बताया.
स्मृति वाटिका का हुआ उद्घाटन
कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय परिसर में स्मृति वाटिका का उद्घाटन किया गया. इस मौके पर मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव सहित विधायक व अन्य वरीय पदाधिकारी व प्रबुद्धजनों ने अपने पूर्वजों के नाम पर एक-एक पेड़ लगाए. प्राचार्य डॉ संजीव कुमार ने बताया कि पर्यावरण की सुरक्षा व पौधरोपण के उद्देश्य से इस अनूठे पहल की शुरूआत की गयी है.
जिसके तहत लोग अपने माता-पिता व पूर्वज के नाम पर ना सिर्फ पेड़ लगाएंगे. बल्कि समय-समय पर उनकी निगरानी भी करेंगे. महाविद्यालय द्वारा स्मृति वाटिका के लिये भूमि एवं पौधे के संरक्षण की व्यवस्था की गयी है. उपस्थित आगंतुकों ने वन विभाग के सहयोग से प्रारंभ की गयी इस अनूठे पहल की खुल कर सराहना की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement