सुपौल : छात्रवृत्ति, पोशाक एवं साइकिल राशि की मांग को लेकर सुपौल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुपौल के दर्जनों छात्र गुरुवार की दोपहर सड़क पर उतर गये विद्यालय प्रशासन के विरोध में जमकर हंगामा किया.
Advertisement
एसडीएम के नेतृत्व में पुलिस ने छात्रों पर बरसायीं लाठियां
सुपौल : छात्रवृत्ति, पोशाक एवं साइकिल राशि की मांग को लेकर सुपौल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुपौल के दर्जनों छात्र गुरुवार की दोपहर सड़क पर उतर गये विद्यालय प्रशासन के विरोध में जमकर हंगामा किया. आक्राेशित छात्रों की टोली जिला मुख्यालय के सबसे व्यस्तम मार्ग लोहियानगर चौक को बांस बल्ला से घेरकर कर मुख्य मार्ग को […]
आक्राेशित छात्रों की टोली जिला मुख्यालय के सबसे व्यस्तम मार्ग लोहियानगर चौक को बांस बल्ला से घेरकर कर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. जाम की सूचना पर मौके पर पहुंचे सदर एसडीएम मो कयूम अंसारी ने आक्रोशित छात्रों को समझाने-बुझाने का काफी प्रयास किया. लेकिन प्रदर्शनकारी छात्र जाम तोड़ने के पक्ष में नहीं दिखे. वह अपनी मांगों पर अडिग रहे.
इसके बाद एसडीएम ने सदर थाना से पर्याप्त संख्या में पुलिस बल को मंगवाया. साथ ही बगल के अस्थायी कैंप से महिला एवं पुलिस जवान को जाम स्थल पर बुलाया. उसके बाद एसडीएम अपने हाथों में लाठी लेकर भीड़ को तितर-बितर करने के लिये छात्रों को खदेड़ दिया. उसके बाद देखते ही देखते दर्जनों पुलिस प्रदर्शनकारी छात्रों पर टूट पड़े. जहां उन्होंने छात्रों पर जम कर लाठियां बरसायी. जिससे दर्जनों छात्र चोटिल हुए.
पुलिस के लाठी चार्ज के बाद प्रदर्शनकारी छात्र अपने-अपने साइकिल को मौके पर ही छोड़ कर फरार हो गये. इसी बीच पुलिस जवानों ने विद्यापुरी मुहल्ले के एक युवक को पकड़ कर जम कर धुनाई कर दी. युवक बार-बार छात्र नहीं होने की दुहाई देते रहे. लेकिन पुलिस जवान उन पर लाठियां बरसाती रही.
छात्रों की साइकिल को किया गया जब्त
जाम स्थल पर पुलिस लाठी चार्ज के बाद साइकिल छोड़ कर फरार हुए छात्रों के साइकिल को जब्त कर लिया गया. एसडीओ के निर्देश पर दर्जनों साइकिल को एक वाहन पर लाद कर सदर थाना भेज दिया गया. दो घंटे के बाद उक्त मार्ग पर आवागमन बहाल हो सका.
कहते हैं एसडीएम
इस बाबत सदर एसडीएम मो कयुम अंसारी ने बताया कि विधि-व्यवस्था को बिगाड़ने व कानून को हाथ में लेने का अधिकार किसी को नहीं है. छात्रों की एक बड़ी टोली बेवजह सड़क जाम कर विधि-व्यवस्था को बिगाड़ने में जुटे थे. उन्हें जो मांग था, शांतिपूर्वक विद्यालय प्रशासन के समक्ष रखना चाहिए. कहा कि प्रदर्शनकारी छात्रों को चिह्नित कर प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement