23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत छात्र- छात्रा गये भुवनेश्वर

त्रिवेणीगंज : मुख्यालय स्थित अनुपलाल यादव महाविद्यालय डिग्री पार्ट थर्ड के 20 छात्र-छात्राओं को स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत मंगलवार की संध्या महाविद्यालय प्रांगण से व रात्रि में बस पड़ाव से शासी निकाय सचिव कपलेश्वर प्रसाद यादव व प्राचार्य डॉ जयदेव प्रसाद यादव के द्वारा हरी झंडी दिखाकर भुवनेश्वर (उड़ीसा) के लिए रवाना किया. जानकारी […]

त्रिवेणीगंज : मुख्यालय स्थित अनुपलाल यादव महाविद्यालय डिग्री पार्ट थर्ड के 20 छात्र-छात्राओं को स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत मंगलवार की संध्या महाविद्यालय प्रांगण से व रात्रि में बस पड़ाव से शासी निकाय सचिव कपलेश्वर प्रसाद यादव व प्राचार्य डॉ जयदेव प्रसाद यादव के द्वारा हरी झंडी दिखाकर भुवनेश्वर (उड़ीसा) के लिए रवाना किया. जानकारी देते प्राचार्य श्री यादव ने बताया कि स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत महाविद्यालय डिग्री पार्ट थर्ड के 20 छात्र-छात्राओं के दल को भुवनेश्वर के लिए रवाना किया गया.

इस दल में गाइड के रूप में महाविद्यालय के शिक्षक प्रो अरुण कुमार एवं प्रो अशोक कुमार को साथ भेजा गया है. टूर का मुख्य उद्देश्य यहां के शिक्षा की स्थिति व उड़ीसा के शिक्षा की स्थिति में क्या अंतर है. बताया कि 07 दिवसीय टूर प्रोग्राम के तहत वहां के शिक्षा के स्थिति के बारे में जानकारी हासिल किया जाएगा. साथ ही उड़ीसा के महत्त्वपूर्ण धार्मिक स्थान जगन्नाथपुरी मंदिर के विशेषता एवं महत्व का जानकारी हासिल किया जायेगा.
मौके पर डॉ सुरेश कुमार, प्रो उमाशंकर शर्मा, प्रो विद्यानंद यादव, डॉ सुदित नारायण यादव, गगन कुमार, राजू कुमार आदि उपस्थित थे. 20 छात्र-छात्राओं के दल में गुड़िया कुमारी, स्नेहा कुमारी, यसप्रीत कौर, पायल कौर, सिमरन कौर, सुप्रीत कौर, नवदीप कौर, प्रिया गौड़, सपना, दिवाकर कुमार, दीपक, आदित्य आनंद, विजय कुमार, मणीकांत सुमन, सुभाष कुमार, चंदन कुमार, नितीश आनंद, आनंद कुमार, उज्ज्वल कुमार, संजय कुमार शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें