सुपौल : जिले में स्वतंत्र एवं शांतिपूर्ण वातावरण में लोकसभा चुनाव संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला दंडाधिकारी के न्यायालय द्वारा जिले के 27 लोगों के विरुद्ध सीसीए की कार्रवाई की गयी है.
इनमें किसनपुर थाना अंतर्गत नौआबाखर निवासी कामेश्वर यादव, जदिया थाना अंतर्गत खूंट निवासी रमेश यादव, मरौना थाना अंतर्गत झिंगवा निवास रामउदगार यादव, वीरपुर थाना के बैरिया निवासी मो जाबीर, बलभद्रपुर निवासी जगदीश सादा, त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के लहरनियां निवासी ब्रह्मदेव यादव, झरकाहा निवासी विजेंद्र यादव, वीरपुर थाना क्षेत्र के भवानीपुर निवासी सुबोध भिंडवार, भपटियाही थाना अंतर्गत सिमरी निवासी ललन मेहता, पिपरा थाना क्षेत्र के हटवरिया निवासी संजीव कुमार सिंह उर्फ बौआ सिंह, भपटियाही थाना अंतर्गत सिमरी निवासी संतोष कुमार मेहता, त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के कुपड़िया निवासी अमित कुमार, वीरपुर थाना क्षेत्र के सीतापुर निवासी संतोष मेहता, निर्मली थाना क्षेत्र के महुआ निवासी खोखा यादव, त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के कड़हरवा निवासी दीपक कुमार, वीरपुर थाना क्षेत्र के हृदयनगर निवासी संजीत भिंडवार, सीतापुर निवासी सुभाष झा, जदिया थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर निवासी राजू यादव, प्रतापगंज थाना क्षेत्र के अरराहा निवासी शंकर सिंह, निर्मली थाना क्षेत्र अंतर्गत मझारी निवासी योगेंद्र यादव उर्फ योगी यादव, वीरपुर थाना क्षेत्र के लालपुर गोठ निवासी मोकीम मियां, बसंतपुर निवासी मनीष कुमार यादव, वीरपुर निवासी मो वशीम आलम व मो मिनहाज आलम उर्फ साहेब, बसंतपुर निवासी नीतीश कुमार, राघोपुर थाना क्षेत्र के गांधीनगर निवासी हरेराम दास एवं राघोपुर थाना क्षेत्र के ही धरहारा निवासी मो इसराफिल शामिल हैं.