सुपौल : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सोमवार को स्थानीय बीएसएस कॉलेज परिसर स्थित बज्र गृह में विधान सभावार इवीएम सीलिंग का कार्य प्रारंभ किया गया. सीलिंग कार्य के तहत सभी बैलेट यूनिट में प्रत्याशी के नामों की सेटिंग, भीभीपैट में चुनाव चिह्न लोडिंग का कार्य किया जा रहा है. वहीं कंट्रोल यूनिट को बैलेट यूनिट तथा भीभीपैट से जोड़ कर इसकी चेकिंग भी की जा रही है. इवीएम सीलिंग केंद्र पर किसी भी व्यक्ति को मोबाइल का उपयोग करने एवं फोटोग्राफ लेने की अनुमति नहीं दी गयी है.
Advertisement
लोस चुनाव को लेकर वज्र गृह में इवीएम सीलिंग का कार्य शुरू, डीएम व एसपी ने लिया जायजा
सुपौल : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सोमवार को स्थानीय बीएसएस कॉलेज परिसर स्थित बज्र गृह में विधान सभावार इवीएम सीलिंग का कार्य प्रारंभ किया गया. सीलिंग कार्य के तहत सभी बैलेट यूनिट में प्रत्याशी के नामों की सेटिंग, भीभीपैट में चुनाव चिह्न लोडिंग का कार्य किया जा रहा है. वहीं कंट्रोल यूनिट को बैलेट यूनिट […]
सीलिंग कार्य में विधान सभावार सहायक निर्वाची पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता एवं बीइएल के अभियंताओं को प्रतिनियुक्त किया गया है. जिनके देखरेख में सीलिंग कार्य पूर्ण किया जाना है. इसके अतिरिक्त विधान सभावार आवश्यकता अनुसार अन्य कर्मियों की भी नियुक्ति की गयी है.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी महेंद्र कुमार एवं पुलिस अधीक्षक मृत्युंजय कुमार चौधरी ने सोमवार को कॉलेज परिसर स्थित इवीएम सीलिंग केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम श्री कुमार ने आवश्यक निर्देश दिये. साथ ही बज्र गृह परिसर में व्यवस्था को और भी चुस्त-दुरुस्त करने की बात कही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement