23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिकारी और कर्मी कोई भी ऐसा काम नहीं करेंगे जिससे किसी दल व प्रत्याशी को लाभ पहुंचे : डीएम

सुपौल : मुख्यालय स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को प्रशिक्षण के आठवें दिन भी सुपौल लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र संख्या 08 के लिए 23 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव की सफलता को लेकर दो पालियों में पोलिंग मजिस्ट्रेटों का प्रशिक्षण जारी है. इस अवसर पर जिलाधिकारी महेंद्र कुमार ने प्रशिक्षण में शामिल पोलिंग मजिस्ट्रेटों […]

सुपौल : मुख्यालय स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को प्रशिक्षण के आठवें दिन भी सुपौल लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र संख्या 08 के लिए 23 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव की सफलता को लेकर दो पालियों में पोलिंग मजिस्ट्रेटों का प्रशिक्षण जारी है. इस अवसर पर जिलाधिकारी महेंद्र कुमार ने प्रशिक्षण में शामिल पोलिंग मजिस्ट्रेटों को मतदान से संबंधित विभिन्न विषयों के बारे में जानकारी दी.

डीएम श्री कुमार ने बताया कि चुनाव में शामिल सभी पदाधिकारी एवं कर्मी भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा निर्धारित आदेश आचार संहिता के मापदंडों का पूर्णतः पालन करेंगे तथा अपने कर्तव्य के निर्वहन में कोई ऐसा कार्य नहीं करेंगे, जिससे कि किसी उम्मीदवार विशेष व दल विशेष को लाभ पहुंचे. जिला प्रशासन का मुख्य लक्ष्य पारदर्शिता पूर्ण निष्पक्ष चुनाव कराना है.
मतदान के दिन मतदान के एक घंटा पूर्व ईवीएम पर मॉक पोल सभी चुनाव अभिकर्ता के सामने कराना सुनिश्चित करेंगे. इस कार्य में पीठासीन पदाधिकारी की बड़ी जिम्मेवारी है. मतदान के दिन नियुक्त पोलिंग मजिस्ट्रेट अपनी निगरानी में मतदान केंद्रों का जायजा लेते रहेंगे. किसी प्रकार की दिक्कत आने पर मुख्यालय को सूचित करना सुनिश्चित करेंगे.
इस अवसर पर प्रशिक्षण प्रभारी सह जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह ने भी पोलिंग मजिस्ट्रेटों को मतदान से संबंधित जानकारी दी. बताया कि मतदान के अवसर पर इलोक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन एवं भीभीपैट का कैसे व्यवहार कर मतदाताओं को मतदान कराना है.
अगर किसी कारण मशीन में कोई खराबी आ जाती है तो इसकी तुरंत सूचना मुख्यालय अथवा पोलिंग मजिस्ट्रेट को देकर तत्काल मशीन की उपलब्धता सुनिश्चित कराना है.
मौके पर मास्टर ट्रेनर सुबोध पाठक, अब्दुल हकीम, लक्ष्मण कुमार, ब्रजेन्द्र विमल, प्रमोद कुमार, ओम प्रकाश वर्मा, एकबाल मो नेहाल, श्यामानंद पाठक, भुवनेश्वरी रजक, जगदेव साह, अंजनी कुमार, राम कुमार राही, संगीता कुमारी, शशि शेखर ठाकुर, राजेश कुमार, नारायण चौधरी, रामसागर साह, बलराम मंडल आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें