भीमनगर : लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर 24 मार्च को वीरपुर के कौशिकी भवन के सभागार में डीएम महेंद्र कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गयी थी और बैठक में निर्णय लिया गया था कि जिले के विभिन्न मार्गों पर बेरियर लगाकर लगातार वाहनों की जांच की जाएगी.
Advertisement
प्रशासन के आदेश के बाद भी दो दिनों से नहीं हो रही वाहनों की जांच
भीमनगर : लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर 24 मार्च को वीरपुर के कौशिकी भवन के सभागार में डीएम महेंद्र कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गयी थी और बैठक में निर्णय लिया गया था कि जिले के विभिन्न मार्गों पर बेरियर लगाकर लगातार वाहनों की जांच की जाएगी. आनन-फानन में सीमावर्ती क्षेत्र […]
आनन-फानन में सीमावर्ती क्षेत्र के भीमनगर में ओपी के समीप कॉलोनी मोड़ के पास और वीरपुर-भीमनगर सीमा सड़क पर लालपुर के पास बेरियर भी लगाया गया.
जहां शुरू के दो दिनों तक वाहन की जांच की गई. लेकिन पिछले दो दिनों से वाहनों की जांच नही की जा रही है. नेपाल से सटे सीमावर्ती क्षेत्र होने और अन्य कई प्रकार की गतिविधियों पर नियंत्रण के लिए लालपुर में लगाए गए बेरियर और वाहन जांच से आम लोगों में काफी खुशी थी.
बुधवार और गुरुवार को वाहनों की जांच नहीं होने से जिला निर्वाचन पदाधिकारी के आदेशों की अवहेलना देखी जा रही है. बेरियर के पास मौजूद केमरामेन बीरेंद्र कुमार ने पूछे जाने पर बताया कि वे अपने निर्धारित समय 10 बजे से यहां मौजूद हैं. लेकिन गार्ड और मजिस्ट्रेट नहीं आए हैं.
इस संबंध में पूछे जाने पर वीरपुर एसडीएम सुभाष कुमार ने कहा कि बनाए गए बैरियर के पास नियमित वाहन जांच होनी है. यदि ऐसा नहीं किया जा रहा है तो नियुक्त पदाधिकारी दंड के भागी होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement