27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालू का अवैध रूप से हो रहा खनन गलत चालान दे की जा रही वसूली

बलुआ बाजार : बसंतपुर प्रखंड अंतर्गत हृदय नगर पंचायत के सीतापुर पलार के वार्ड 14 में बालू का अवैध खनन व गलत चालान देकर लोगों को गुमराह कर रुपये की अवैध वसूली को लेकर ग्रामीणों ने डीएम को आवेदन देकर शिकायत की है. आवेदन में बताया है कि सीतापुर पलार से प्रतिदिन बालू की अवैध […]

बलुआ बाजार : बसंतपुर प्रखंड अंतर्गत हृदय नगर पंचायत के सीतापुर पलार के वार्ड 14 में बालू का अवैध खनन व गलत चालान देकर लोगों को गुमराह कर रुपये की अवैध वसूली को लेकर ग्रामीणों ने डीएम को आवेदन देकर शिकायत की है. आवेदन में बताया है कि सीतापुर पलार से प्रतिदिन बालू की अवैध खनन हो रही है.
जिसमें प्रतिदिन बालू माफिया के द्वारा 40-45 हजार रुपये की वसूली की जा रही है. वहीं बालू लेने वाले ग्राहकों से फर्जी चालान देकर ग्राहकों को गुमराह कर अवैध रूप से रुपये की वसूली भी की जा रही है. साथ ही सरकार को राजस्व का भी चूना लगाया जा रहा है.
ग्रामीणों का आरोप है कि इस गोरखधंधे में बालू माफियाओं के द्वारा माइनिंग व स्थानीय थाने को मिला कर यह धंधा धड़ल्ले से किया जा रहा है. जिस कारण सरकार के राजस्व को काफी नुकसान पहुंच रहा है. लेकिन संबंधित विभाग जानबूझ कर भी अनजान बना हुआ है. प्रतिदिन सीतापुर पलार पर 180-200 के बीच ट्रैक्टर बालू लेने के लिए पहुंचते हैं. हालांकि ग्रामीणों का कहना है कि इस गोरखधंधे में कई लोग शामिल हैं.
शामिल लोगों से जब टेंडर के संदर्भ में पूछा जाता है तो उनके द्वारा बताया जाता है कि सीतापुर पलार के बालू घाट का टेंडर ठेकेदार सुजीत सिंह के नाम से हो चुका है. इस बाबत जब ठेकेदार सुजीत कुमार से हो रहे बालू के अवैध खनन व चालान के संदर्भ में जब पूछा गया तो उन्होंने बताया कि टेंडर हो चुका है. लेकिन विभाग के द्वारा अभी पर्यावरणीय स्वीकृति नहीं दी गयी है. वहीं चालान के संदर्भ में उन्होंने संज्ञान लेने की बात कही.
बालू के अवैध खनन के संदर्भ में जब खनन पदाधिकारी सुधांशु कुमार से जब पूछा गया तो उन्होंने बताया कि विभाग के द्वारा कोई भी चालान इशू नहीं किया जाता है. टेंडर होने के बाद ठेकेदार द्वारा चालान इशू की जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें