शाम 4.45 बजे डीडीसी पहुंचे सहकारिता कार्यालय
सुपौल : जिला मुख्यालय में उदयचंद्र धर्मशाला के पास किराये के मकान में स्थित सहकारिता कार्यालय इस मायने में अजीबोगरीब है कि इसके अधिकांश कर्मी कार्यालय से फरार रहते हैं. इस तथ्य का खुलासा तब हुआ जब उप विकास आयुक्त हरिहर प्रसाद शनिवार को शाम 4:45 बजे औचक निरीक्षण के लिए सहकारिता कार्यालय पहुंचे. श्री प्रसाद इस बात से हैरान थे कि जिला सहकारिता पदाधिकारी समेत कार्यालय के सभी 11 कर्मी कार्यालय से अनुपस्थित थे.
खास बात यह थी कि उपस्थिति पंजी के अनुसार कुछ कर्मी तो कई दिनों से कार्यालय से गायब थे. डीडीसी ने तत्काल उपस्थिति पंजी में क्रॉस का निशान लगाया. मिली जानकारी के अनुसार भाजपा नेता सुरेंद्र नारायण पाठक व सामाजिक कार्यकर्ता अनिल कुमार सिंह शनिवार को जब उक्त कार्यालय निजी कार्यवश पहुंचे तो कार्यालय का कोई भी कर्मी उपस्थित नहीं था. कार्यालय के एक कमरे में छातापुर के प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी धनंजय कुमार मौजूद थे. पूछने पर श्री कुमार ने कर्मचारियों की उपस्थिति के बारे में अनभिज्ञता जाहिर की.
श्री पाठक व श्री सिंह ने तत्काल इसकी सूचना डीडीसी को दी. निरीक्षण के लिए पहुंचे डीडीसी ने पाया कि 11 कर्मी और एक अनुसेवक अनुपस्थित है. जिला सहकारिता पदाधिकारी कृष्णा चौधरी भी जिला मुख्यालय से बाहर हैं. उपस्थिति पंजी से पता चला कि तीन कर्मी केवल शनिवार को अनुपस्थित थे, जबकि शेष तीन से पांच दिनों से गायब थे. डीडीसी ने सभी को अनुपस्थित मानते हुए उपस्थिति पंजी में क्रॉस कर दिया. जानकारों की मानें तो एकांत जगह में कार्यालय रहने के कारण कर्मी इसका नाजायज लाभ उठाते हैं. कर्मियों का अनुपस्थित रहना आम बात है. इस बाबत डीडीसी श्री प्रसाद ने बताया कि अनुपस्थित कर्मियों से स्पष्टीकरण पूछा जा रहा है. उसके बाद कार्रवाई की जायेगी.