19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन महीने के अंदर बरुआरी तक चलेंगी बड़ी लाइन की ट्रेनें : सांसद

सुपौल : तीन महीने के अंदर सहरसा से गढ़ बरुआरी स्टेशन के बीच बड़ी रेल लाइन के ट्रेनों का परिचालन प्रारंभ कर दिया जायेगा. यह बातें क्षेत्रीय सांसद रंजीत रंजन ने गुरुवार को प्रभात खबर से हुई वार्तालाप में कही. सांसद श्रीमती रंजन कहा कि उन्हें इस संबंध में रेलवे विभाग के महाप्रबंधक से वार्तालाप […]

सुपौल : तीन महीने के अंदर सहरसा से गढ़ बरुआरी स्टेशन के बीच बड़ी रेल लाइन के ट्रेनों का परिचालन प्रारंभ कर दिया जायेगा. यह बातें क्षेत्रीय सांसद रंजीत रंजन ने गुरुवार को प्रभात खबर से हुई वार्तालाप में कही. सांसद श्रीमती रंजन कहा कि उन्हें इस संबंध में रेलवे विभाग के महाप्रबंधक से वार्तालाप हुई है. जिसमें उन्होंने कहा कि सहरसा से बरुआरी के बीच अमान परिवर्तन का काम पूर्ण कर लिया गया है. उक्त रेलखंड पर सिर्फ आप्टिकल केबल का काम कराया जाना बाकी है, जिसे तीन माह में पूरा कर ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया जायेगा.

इस वर्ष पूर्ण कराया जायेगा अमान परिवर्तन कार्य
सांसद ने बताया कि सहरसा – फारबिसगंज के बीच अमान परिवर्तन का काम इस साल पूर्ण हो जायेगा. गौरतलब है कि सांसद द्वारा पिछले दिनों सहरसा – फारबिसगंज एवं सरायगढ़ – सकरी के बीच रेल अमान परिवर्तन का मुद्दा पार्लियामेंट में जोरदार तरीके से उठाया गया था. सांसद श्रीमती रंजन ने यह भी बताया कि सुपौल से भाया अररिया गलगलिया तक बनने वाली नयी रेल लाइन निर्माण का कार्य 12 अगस्त रविवार को प्रारंभ किया जायेगा. कार्य प्रारंभ कराये जाने को लेकर रेल प्रशासन द्वारा तैयारी जोरों पर चल रही है.
उन्होंने बताया कि अमान परिवर्तन के कारण कोसी वासियों को इस रेलखंड की सुविधा नहीं मिल रही थी. लेकिन अब इस कार्य को द्रुत गति से कराया जायेगा. ताकि काफी समय से रेल सुविधा से वंचित रहे लोगों को इस समस्या से निजात मिल सके. उन्होंने यह भी बताया कि रविवार को उक्त रेलखंड के शुभारंभ के मौके पर वे स्वयं सुपौल रेलवे स्टेशन पर मौजूद रहेंगी. जबकि रेलमंत्री पियूष गोयल पटना से सुपौल से भाया अररिया गलगलिया तक बनने वाली नयी रेल लाइन निर्माण का कार्य का शिलान्यास करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें