सुपौल : जिलेवासियों के लिए गुरुवार हादसे का दिन साबित हुआ. दो अलग-अलग ऑटो दुर्घटनाओं में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. इस घटना में दो की हालत गंभीर बतायी जा रही है. जिसे बेहतर इलाज के लिये डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. पहली घटना पिपरा थाना क्षेत्र के कटैया के समीप एनएच 327 ई पर घटित हुई. जिसमें 06 लोग घायल हुए हैं. बताया जाता है कि सदर बाजार से 07 सवारियों को लेकर ऑटो चालक पिपरा रवाना हुए थे. जहां कटैया के समीप सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर के ट्रॉली से जा टकराया.
घटना इतनी भयानक थी कि दुर्घटना के बाद चीख-पुकार मचने लगी. हालांकि आसपास के लोग दौड़ कर वहां आये और घटना में घायल 45 वर्षीय कार्तिक कामत, 35 वर्षीय बम पंडित, 50 वर्षीय रामदेव साह, 35 वर्षीय सुशील मंडल, 25 वर्षीय संजीव पासवान एवं 25 वर्षीय विजेंद्र पासवान को इलाज के लिये सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने गंभीर रूप से जख्मी ऑटो चालक सुशील मंडल व एक यात्री बम पंडित को बेहतर इलाज के लिये पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.