देसी शराब व चुलाई की 5595 बोतल में कुल 01 हजार 772 लीटर शराब को नष्ट किया गया
Advertisement
1772 लीटर शराब किया नष्ट
देसी शराब व चुलाई की 5595 बोतल में कुल 01 हजार 772 लीटर शराब को नष्ट किया गया सुपौल : जिला प्रशासन के निर्देश पर उत्पाद विभाग एवं पुलिस के द्वारा जब्त किये गये शराब का विनष्टीकरण किया गया. जानकारी देते उत्पाद अधीक्षक देवेंद्र प्रसाद ने बताया कि डीएम के निर्देश पर नगर परिषद क्षेत्र […]
सुपौल : जिला प्रशासन के निर्देश पर उत्पाद विभाग एवं पुलिस के द्वारा जब्त किये गये शराब का विनष्टीकरण किया गया. जानकारी देते उत्पाद अधीक्षक देवेंद्र प्रसाद ने बताया कि डीएम के निर्देश पर नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 26 स्थित मालखाना परिसर में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी सह प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी कालीचरण के नेतृत्व में शराब का विनष्टीकरण किया गया. जिसके तहत देसी शराब व चुलाई की 5595 बोतल में कुल 01 हजार 772 लीटर शराब को नष्ट किया गया. श्री कालीचरण ने बताया कि विभिन्न मामलों से जब्त किये गये शराबों का विनष्टीकरण किया जा रहा है.
कहा कि शराब व उसके कारोबारियों पर नकेल कसने के उत्पाद विभाग व पुलिस द्वारा विभिन्न तरह का अभियान चलाया जा रहा है. जिसे जिला नशा मुक्त हो सके.
पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान से शराब के कारोबारियों में भय व्याप्त हो गया है ़ इस मौके पर उत्पाद निरीक्षक अमृतेश कुमार, उत्पाद अवर निरीक्षक संजय कुमार, सहायक उत्पाद निरीक्षक सुबोध कुमार सहित उत्पाद कर्मी व अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement