28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाखों की लागत से बनेगा भाजपा का अत्याधुनिक कार्यालय भवन

दिल्ली से तय हुआ है नक्शा सुपौल : जिला मुख्यालय के वीणा रोड स्थित भाजपा द्वारा कार्यालय निर्माण के लिए खरीदी गयी जमीन पर प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने सोमवार को कार्यालय भवन निर्माण की आधारशिला रखी. मौके पर समारोह आयोजित कर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विधि-विधान पूर्वक कार्यालय का शिलान्यास किया गया. मौके पर […]

दिल्ली से तय हुआ है नक्शा

सुपौल : जिला मुख्यालय के वीणा रोड स्थित भाजपा द्वारा कार्यालय निर्माण के लिए खरीदी गयी जमीन पर प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने सोमवार को कार्यालय भवन निर्माण की आधारशिला रखी. मौके पर समारोह आयोजित कर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विधि-विधान पूर्वक कार्यालय का शिलान्यास किया गया. मौके पर यजमान बने प्रदेश अध्यक्ष श्री राय एवं जिलाध्यक्ष राम कुमार राय को पंडित ज्योतिष झा ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूरे विधि-विधान के साथ भूमि पूजन कराया.
इसके बाद कार्यालय भवन का शिलान्यास किया गया. मौके पर कार्यकर्ताओं ने भाजपा जिंदाबाद व नरेंद्र मोदी जिंदाबाद आदि नारे भी लगाये. प्रदेश अध्यक्ष श्री राय ने बताया कि भाजपा कार्यालय का सभी जिलों में निर्माण किया जा रहा है. जिलाध्यक्ष श्री राय ने कहा कि यह भवन अत्याधुनिक होगा. जिसमें एक सभागार के अलावा अन्य कार्यालय भी होंगे. भवन की रूपरेखा केंद्रीय कार्यालय से तय की गयी है. कार्यालय भवन निर्माण को लेकर कार्यकर्ताओं में काफी हर्ष और उल्लास का माहौल व्याप्त था. प्रदेश अध्यक्ष श्री राय के सुपौल पहुंचने पर स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया.
इस अवसर पर छातापुर विधायक नीरज कुमार सिंह बबलू, प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व सांसद विश्वमोहन कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष रवि चरण यादव, पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना, पूर्व जिलाध्यक्ष नागेंद्र नारायण ठाकुर व डॉ विजय शंकर चौधरी, कामेश्वर चौपाल, मनोज सिंह, रंधीर ठाकुर, रंजीत मिश्रा, सुशील मोदी, मनोज पाठक, रमण चंद, सुमन चंद, सचिन माधोगड़िया, बैद्यनाथ, बलराम कामत, दिलीप सिंह, नरेंद्र ऋषिदेव, हरेराम मंडल, अशोक सम्राट, महामाया चौधरी, रामदेव पंडित, गिरीशचंद्र ठाकुर, महेश देव, विमलेंदु ठाकुर, जयंत मिश्रा, प्रकाश झा, सुरेश सुमन, ओमप्रकाश गुप्ता, सुमन झा, विनीत सिंह, राजेश सिंह, नलिन जायसवाल, पवन अग्रवाल आदि मौजूद थे.
मिट्टी का किया गया था संग्रह
कार्यालय निर्माण के लिए भाजपा के स्थापना के बाद जिले के पूर्व जिलाध्यक्षों के आवास से कार्यकर्ताओं ने पहले से ही मिट्टी संग्रह कर रखा था. प्रदेश अध्यक्ष श्री राय ने मौके पर कहा कि आज का दिन भाजपा के लिये शुभ दिन है. आजादी के बाद से जनसंघ व भाजपा के जिन महत्वपूर्ण कार्यकर्ता व पूर्व जिलाध्यक्ष ने पार्टी की सेवा की है. उनकी आंगन की मिट्टी को एकत्र कर कार्यालय की नींव में डाला गया है. उन्होंने सुपौल भाजपा के उत्तरोतर विकास की शुभकामनां भी दी.
सभी सीटों पर चुनाव जीतेगी एनडीए : नित्यानंद
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने एक सवाल के जवाब में कहा कि राज्य और केंद्र की लोकप्रिय सरकार और कार्यकर्ताओं की मेहनत के बल पर एनडीए उप चुनाव में तीनों सीटों पर जीत दर्ज करेगी. वहीं जहानाबाद सीट के संबंध में उन्होंने कहा कि रालोसपा भी उसके साथ है. रालोसपा प्रमुख के द्वारा कई कार्यकर्ताओं को चुनाव में लगाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें