कार्रवाई. शराबबंदी के बाद जिले में पुलिस को मिली सबसे बड़ी सफलता
Advertisement
313 कार्टून विदेशी शराब जब्त
कार्रवाई. शराबबंदी के बाद जिले में पुलिस को मिली सबसे बड़ी सफलता ट्रक पर लदी थी शराब कार्रवाई के दौरान चालक हुआ फरार छातापुर : छातापुर पुलिस ने विदेशी शराब की बड़ी खेप जब्त करने में सफलता हासिल की है. इसे जिले में शराब की जब्ती के मामले में सबसे बड़ी कार्रवाई माना जा रहा […]
ट्रक पर लदी थी शराब
कार्रवाई के दौरान चालक हुआ फरार
छातापुर : छातापुर पुलिस ने विदेशी शराब की बड़ी खेप जब्त करने में सफलता हासिल की है. इसे जिले में शराब की जब्ती के मामले में सबसे बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है. मंगलवार की देर रात एसएच 91 पर पूर्व से मिली सूचना के आधार पर मुस्तैद पुलिस ने एक ट्रक पर लदे 313 कार्टून में पैक तीन हजार लीटर विदेशी (रॉयल स्टेग) शराब जब्त किया. शराब का अनुमानित मूल्य 25 लाख रुपये आंका जा रहा है. हालांकि मौके से ट्रक चालक भागने में सफल रहा. उत्पाद अधीक्षक देवेंद्र प्रसाद ने बताया कि शराबबंदी के बाद से शराब जब्ती की जिले में यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है. थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा ने मामले में स्वयं के बयान पर थाना कांड संख्या 20/16 दर्ज कर लिया है और अग्रेतर कार्रवाई में जुट गये हैं. छातापुर पुलिस द्वारा की गयी बड़ी कार्रवाई के बाद शराब कारोबारियों में भय का माहौल व्याप्त है.
मुख्य कारोबारी तक पहुंचेगी पुलिस: थानाध्यक्ष ने बताया कि दर्ज प्राथमिकी में ट्रक मालिक मुजफ्फरपुर के मुसरी थाना निवासी इरशाद अनवर व अज्ञात चालक को आरोपित बनाया गया है. ट्रक व बरामद शराब की जब्ती सूची तैयार कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. मामले में बारीकी से अनुसंधान करेंगे और शराब के धंधे में लिप्त मुख्य कारोबारी को हर हाल में गिरफ्तार किया जायेगा. इस कार्रवाई की प्रशंसा करते उत्पाद अधीक्षक देवेंद्र प्रसाद ने बताया कि आम लोगों की सहयोग से शराब तस्कर पर नकेल कसी जा रही है. पूर्ण शराबबंदी की सफलता को लेकर पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम लगातार छापेमारी कर रही है.
58 बोतल शराब बरामद: राघोपुर. करजाइन थाना क्षेत्र के हरिराहा गांव में मंगलवार की संध्या उत्पाद निरीक्षक संजय कुमार व करजाइन थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर की गयी संयुक्त छापेमारी अभियान में थाना क्षेत्र के हरिराहा वार्ड नंबर पांच निवासी घुनाय यादव के पुत्र बलराम यादव के घर के पीछे से 58 बोतल नेपाली शराब जब्त किया गया. वहीं उक्त शराब कारोबारी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा. जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि शराब कारोबारी के विरुद्ध करजाइन थाना में कांड संख्या 11/18 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है.
पंजाब निर्मित है शराब, ट्रक मुजफ्फरपुर का
मामले में थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा ने बताया कि उन्हें पूर्व सूचना मिली थी कि शराब की बड़ी खेप हाइवे से गुजरने वाली है. इसके बाद उन्होंने इलाके के नाकेबंदी कर दी था. इसकी मॉनिटरिंग स्वयं कर रहे थे. इस क्रम में इलाके के एक छोर पर एएसआइ गोपाल ठाकुर के साथ सशस्त्र बल को एसएच 91 पर लगाया गया था. मध्य रात्रि में तेज रफ्तार से गुजर रहे ट्रक पर संदेह होने पर उसका पीछा किया, तो पुलिस को देखने के बाद ट्रक गुड़िया जाने वाली पक्की सड़क की ओर मुड़ गया. ट्रक की तेज रफ्तार के कारण जान-माल का नुकसान हो सकता था. इसलिए उन्होंने अपनी गाड़ी की रफ्तार धीमी कर दी और पीछे-पीछे चलने लगे. चकला पलार के समीप जाते ही ट्रक खड़ी कर चालक व कारोबारी अंधेरे व कुहासा का लाभ उठाकर भाग निकला. थानाध्यक्ष ने बताया कि बरामद विदेशी शराब ट्रक पर लादने के बाद उसे भूसा भरे बोरे से ढक दिया गया था. शराब तीन हजार लीटर है, जो 09 हजार 250 बोतल में बंद है और 313 कार्टूनों में पैक है. दो कार्टून क्षतिग्रस्त भी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement