27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभा स्थल से महादलित टोला तक बनाये गये दर्जनों तोरण द्वार

राघोपुर : मुख्यमंत्री के आगमन पर लखीचंद साहू उच्च विद्यालय सिमराही एवं राघोपुर पंचायत के वार्ड संख्या चार स्थित महादलित टोला में सारी तैयारी पूर्ण कर ली गई है. जिला प्रशासन द्वारा लखीचंद साहू उच्च विद्यालय परिसर में बनाये गये मंच, पंडाल, हेलीपैड आदि का निर्माण कार्य पूर्ण कराया जा चुका है. वहीं सभा स्थल […]

राघोपुर : मुख्यमंत्री के आगमन पर लखीचंद साहू उच्च विद्यालय सिमराही एवं राघोपुर पंचायत के वार्ड संख्या चार स्थित महादलित टोला में सारी तैयारी पूर्ण कर ली गई है. जिला प्रशासन द्वारा लखीचंद साहू उच्च विद्यालय परिसर में बनाये गये मंच, पंडाल, हेलीपैड आदि का निर्माण कार्य पूर्ण कराया जा चुका है. वहीं सभा स्थल से महादलित टोला तक जगह जगह मुख्यमंत्री के स्वागत हेतु दर्जनों तोरण द्वार का निर्माण कराया गया है. सभा स्थल पर मंच के पिछले भाग में शौचालय निर्माण भी कराया गया है.

दूसरी ओर विद्यालय के संपूर्ण क्रीड़ा मैदान को दुल्हन की तरह सजाया गया है. इधर व्यवस्था में कोई कोर कसर ना रहे, इसके लिए जिला से लेकर प्रखंड स्तर तक के पदाधिकारी लगातार गत एक महीने से दिन रात जुटे दिखे. यहां तक कि गत एक महीने से डीएम, एसपी, डीडीसी, एडीएम, एसडीओ, डीएसपी, डीसीएलआर सहित अन्य अधिकारियों का लगातार प्रखंड क्षेत्र का जायजा लिया जाता रहा.

महादलित टोले का हुआ विकास
राघोपुर पंचायत के वार्ड संख्या चार के महादलित टोले में चल रहे सभी विकास कार्यों को पूर्ण कर लिया गया है. महादलित टोले में पशु शेड, वाटर सप्लाई टैंक, गोबर गैस प्लांट, आंगनबाड़ी का सौंदर्यीकरण, पीसीसी सड़क निर्माण कार्य, महादलित टोले में मिट्टी भराई कार्य, नहरों की सफाई, सड़क सोलिंग कार्य सहित अन्य कई विकास कार्य पूर्ण किया जा चुका है. जिस कार्य की समीक्षा शुक्रवार को सीएम नीतीश कुमार करेंगे. वहीं महादलित टोले में विद्युत सप्लाई नियमित कर पुराने जर्जर तारों को बदल कर नवीकरण का कार्य भी कराया गया. साथ ही 24 घंटे एंबुलेंस सेवा देने के साथ साथ लगातार यूनिसेफ, आशा, एएनएम, जीविका दीदी, विकास मित्र सहित अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा महादलितों को स्वस्थ एवं स्वच्छ रहने का भी गुर भी सिखाया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें