जदिया(सुपौल) : थाना क्षेत्र के परसागढ़ी दक्षिण पंचायत के हरिनाहा गांव में पूर्व से चल रहे भूमि विवाद में मंगलवार दोपहर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हुई. इसमें छह लोग घायल हो गये. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने एक एकनाली बंदूक व बम बनाने का सामान बरामद किया.
वहीं दो भूस्वामियों को गिरफ्तार किया गया. घायलों का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल त्रिवेणीगंज में किया गया. इनमें से चार की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
गांव में तनाव की स्थिति देखते हुए पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. इस पूरे प्रकरण में स्थानीय पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं.
लंबे समय से चल रहा विवाद
बताया जाता है कि हरिनाहा में 1.26 एकड़ जमीन पर परचाधारी व भूस्वामी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है. इस जमीन पर फिलहाल धारा 144 लागू है. हिंसक झड़प उस समय हुई जब भूस्वामी आलू उखड़वा रहे थे. भूस्वामी को आलू उखड़वाने से रोकने पहुंचे परचाधारियों पर भूस्वामियों ने तीर व गोली से हमला कर दिया.
इसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये और दो को मामूली चोटें आयी. पुलिस को जब सूचना दी गयी, तो कहा गया कि फसल लगानेवाला उखाड़ेगा ही. इतना ही नहीं सूचना के चार घंटे बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची.
पुलिसिया कार्रवाई पर आक्रोश
घटना की जानकारी मिलते ही एसडीओ डॉ मनोज कुमार झा, एसडीपीओ चंद्रशेखर विद्यार्थी, डीसीएलआर प्रभाष चंद्र, सीओ अरविंद मिश्र, थानाध्यक्ष प्रशांत मिश्र घटना स्थल पर पहुंचे. आक्रोशित लोगों का कहना था कि जदिया पुलिस भूस्वामियों से मोटी रकम लेकर एक पक्षीय कार्रवाई कर रही है. वे घायलों को अस्पताल ले जाने से रोके हुये थे. एसडीओ व एसडीपीओ के काफी समझाने के बाद उन्हें अस्पताल भेजा गया.
घटना स्थल पर पुलिस की तैनाती कर दी गयी है. गंभीर रूप से घायल दिलीप शर्मा, सुशील शर्मा, रामचंद्र शर्मा व रामानंद शर्मा को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. जबकि नरेश शर्मा और शकुंती देवी का इलाज रेफरल अस्पताल में चल रहा है.