सुपौल : शादी के दिन शौच के लिये घर से बाहर खेत में निकली दलित युवती के अपहरण व दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है. महिला थाना में इस बाबत पीड़िता के पिता ने मामला दर्ज कराते हुए तीन आरोपितों को नामजद किया है. दरअसल, यह घटना 20 दिसंबर की है. बलुआ बाजार थाना क्षेत्र के भवानीपुर ठरहा गांव के रहने वाली लड़की की शादी के सारे इंतजामात कर लिये गये थे. इसी बीच लड़की घर से बाहर शौच के लिये निकली.
बताया जाता है कि उसी दौरान लड़की का कुछ लोगों द्वारा अपहरण कर लिया गया. जो तीन दिन के बाद पूर्णिया जिले के कुसहा गांव के समीप जो पूर्णिया से 36 किलोमीटर दूर है, वहां लड़की बरामद हुई. लड़की के बरामदगी की सूचना दी. जिसके बाद बलुआ पुलिस ने लड़की को कब्जे में लेकर उसे महिला थाना भेजा. जहां पीड़िता के पिता के बयान पर मामला दर्ज किया गया है.
थाना में दिये आवेदन में कहा गया है कि उस दिन लड़की की शादी थी. लेकिन, गांव के ही मदलाल यादव एवं अररिया जिले के फुलकाहा के रहने वाले अनिल यादव द्वारा उसकी लड़की का अपहरण कर लिया गया और उसे तीन दिन तक अपने कब्जे में रखा. इस दौरान उसकी लड़की के दौरान दुष्कर्म भी किया गया और दुष्कर्म के बाद 23 दिसंबर की रात उसे पूर्णिया के कुसहा के समीप बेहोशी की हालत में छोड़ दिया. जहां से कुछ लोगों के द्वारा उनके परिजनों को जानकारी दी गयी. तब जाकर लड़की को वापस घर लाया गया और पुलिस को इसकी सूचना दी गयी.
उन्होंने कहा कि उनकी लड़की पर जबरन शादी करने का दबाव दिया जा रहा था. लेकिन, जब लड़की ने इस बात से इन्कार किया तो उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया. महिला थाना में कांड संख्या 203/17 दर्ज कर लिया गया है और थाना पुलिस ने लड़की को मेडिकल के लिये सदर अस्पताल भेज दिया है.
बताया जाता है कि लड़की की हालत गंभीर है. जिसका इलाज भी सदर अस्पताल में किया जा रहा है. उसके गर्दन में जख्म और कमर में दर्द की शिकायत को लेकर डॉक्टर इलाज कर रहे हैं. इधर, त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला थाना पुलिस ने इस मामले में संलिप्त उसी गांव के मदलाल यादव के पिता महावीर यादव गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
ये भी पढ़ें… VIDEO : सज-धजकर बैठी दुल्हन ने इस कारण शादी से किया इंकार, बैरंग लौटी बरात