मरौना : लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत कदमाहा पंचायत को खुले में शौच मुक्त किये जाने को लेकर मंगलवार को एक समारोह का आयोजन किया गया. उत्क्रमित मध्य विद्यालय कटैया परिसर में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ डीएम बैद्यनाथ यादव ने फीता काट एवं दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम शुरुआत होने से पहले जिला कला जत्था टीम के द्वारा बाल विवाह व दहेज मुक्त समाज बनाने को लेकर कलाकारों के द्वारा नुक्कड़ नाटक दिखाया गया.
वही पंचायत की मुखिया अनीता देवी सहित अन्य गणमान्य के द्वारा डीएम बैद्यनाथ यादव, उप विकास आयुक्त डॉ नवल किशोर चौधरी सहित अन्य पदाधिकारियों को मिथिलांचल की परंपरा के अनुसार पाग चादर देकर सम्मानित किया गया. डीएम और डीडीसी के द्वारा पंचायत के सभी प्रेरक व उत्प्रेरकों को उनके कार्यों की सराहना करते हुए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. डीएम श्री यादव ने सभा में उपस्थित कदमाहा पंचायत के सभी नागरिकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि महिलाओं को जो सम्मान आप लोगों ने दिया है वे स्वागत योग्य है. आप लोगों ने मरौना प्रखंड ही नहीं पूरे जिले वासियो को ये संदेश दिया है
कि कदमाहा पंचायत वासी किसी से कम नहीं हैं. सभा को एडीएम ,डीडीसी ,एसडीओ , बीडीओ , बीस सूत्री अध्यक्ष , प्रमुख प्रतिनिधि आदि ने सम्बोधित किया. मौके पर डीसीएलआर निर्मली, बीइओ, बीएओ, जीविका कर्मी सहित सभी पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे .