31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराधी मस्त, पुलिस पस्त

सुभाष चंद्रा सुपौल : जिले में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं से आमलोग परेशान हैं. हत्या, लूट, अपहरण जैसे संगीन घटनाओं में लगातार हो रही वृद्धि एक तरफ जहां प्रशासन की निष्क्रियता को उजागर कर रही है. वहीं अपराधियों के मनोबल को भी बढ़ा दी है. निर्मली, सुपौल, त्रिवेणीगंज आदि जगहों पर आये दिन हो रहे […]

सुभाष चंद्रा

सुपौल : जिले में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं से आमलोग परेशान हैं. हत्या, लूट, अपहरण जैसे संगीन घटनाओं में लगातार हो रही वृद्धि एक तरफ जहां प्रशासन की निष्क्रियता को उजागर कर रही है.

वहीं अपराधियों के मनोबल को भी बढ़ा दी है. निर्मली, सुपौल, त्रिवेणीगंज आदि जगहों पर आये दिन हो रहे आपराधिक घटनाएं इस बात की ओर ताकीद कर रही है कि क्षेत्र में आज भी अपराधी सक्रिय हैं. इसकी भनक पुलिस को नहीं है. भले ही पुलिस की गश्त तेज क्यों न हो अपराधी उससे एक पग आगे चल रहा है. हालांकि कहने वाले तो यह भी कह रहे हैं कि पुलिस को इस बात की जानकारी तो पहले मिल जाती है कि अपराध की योजना अपराधी बना रहे हैं. इस बात की जानकारी क्यों नहीं मिल पा रही है. घटित अपराध किसने किया. सबसे ज्यादा निर्मली अनुमंडल क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियां हो रही है. जो इस बात की ओर इशारा करती है कि सीमावर्ती क्षेत्र सहित तटबंध के अंदर के इलाके में आज भी अपराधी सक्रिय हैं. खास बात यह है कि आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिये पुलिस के पास कोई खास रणनीति ही नहीं है कि अपराध को रोका जा सके. लिहाजा लोग सशंकित हैं और आम लोगों के लिये सुरक्षा के लिये तैनात पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठा रहे हैं.

आपराधिक योजना बनने से पहले भले ही पुलिस के द्वारा अपराधियों को धर दबोचा गया हो लेकिन कई आपराधिक घटनाओं के बाद भी पुलिस के हाथ आज तक कुछ नहीं मिल सका है.

सदर थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात डिग्री कॉलेज के समीप पुलिस को उस समय बहुत बड़ी सफलता मिली जब अपराध की योजना बना रहे तीन युवकों को रंगे हाथों हथियार के साथ धर-दबोचा गया. बताया जाता है कि पुलिस के गिरफ्त में आये तीन में से दो अपराधियों के आपराधिक पृष्ठभूमि भी रही है और दोनों के विरुद्ध किसनपुर थाना में मामला भी दर्ज है. ऐसे में यह कहना लाजिमी होगा कि जिला पुलिस सक्रिय ही नहीं सजग भी है.

दो नवंबर को त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के गोनहा गांव की एक महिला ने अपने पड़ोसी के ऊपर नाबालिग पुत्री की अपहरण का आरोप लगाया था. इस मामले में पुलिस ने महिला के आवेदन पर कांड संख्या 359/17 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया. उसी दिन सरायगढ़ भपटियाही थाना क्षेत्र के पिपराखुर्द पंचायत से भी एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिया गया. घटना को लेकर अपहृत नाबालिग लड़की के फुफेरे भाई ने भपटियाही थाना में लिखित आवेदन दिया. उसी रात भीमपुर पंचायत के मुखिया वीरेंद्र दास पर एक महिला के साथ जबरन दुष्कर्म के प्रयास मामले में पंचायत के वार्ड नंबर 11 निवासी पीड़ित महिला के आवेदन पर मुखिया श्री दास सहित अन्य चार लोगों के विरुद्ध भीमपुर थाना में कांड संख्या 65/17 दर्ज किया गया था.

चार नवंबर की रात राघोपुर थाना क्षेत्र के हुलास पंचायत में अज्ञात चोरों द्वारा दरवाजे पर खड़ा ट्रैक्टर चोरी कर ली गयी. घटना के बाबत ट्रैक्टर मालिक सतीशचंद्र झा ने बताया कि ट्रैक्टर बीआर 50 सी 4521 दरवाजे पर रखा हुआ था. सुबह नींद खुली तो देखा ट्रैक्टर गायब पाया. काफी खोजबीन के बाद कहीं पता नहीं चला. जिसके बाद ट्रैक्टर मालिक द्वारा घटना की सूचना थाना पुलिस को दी थी.

चार नवंबर की रात छातापुर मुख्यालय बाजार स्थित राजस्व कचहरी के समीप संचालित एक मोबाइल दुकान में अज्ञात चोरों ने हाथ साफ किया. चोरों ने मोबाइल रिपेयरिंग सेंटर के पीछे लगे ग्रिल को तोड़कर अंदर घुस गया और दुकान में रखा मोबाइल सहित हजारों रुपये के अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स सामान लेकर चंपत हो गया. उसी दिन को राघोपुर थाना क्षेत्र के कायस्थ टोला से बहुमूल्य मूर्ति के चोरी कर लिया गया था. बता दें कि प्रखंड क्षेत्र के पर्यटन स्थल कहे जाने वाले राघोपुर गणपतगंज के बीच बहुचर्चित बरदराज पेरुमल (विष्णु मंदिर) के समीप स्थित राधा कृष्ण मंदिर का ताला तोड़कर चोरों ने कृष्ण, विष्णु व लक्ष्मी की मूर्ति सहित लाखों की सामग्री की चोरी की थी.

पांच नवंबर को निर्मली थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े मझारी पंचायत के मुखिया अर्जुन मेहता व मुखिया के एक सहयोगी शिवशंकर साह को अपराधियों ने गोली मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था. जिसमें मुखिया सहित उसके सहयोगी भी घायल हुए थे.

नौ नवंबर की संध्या के समय सब्जी खरीद रहे शिक्षक सदर थाना क्षेत्र के एकमा निवासी किशोर कुमार राम से कोढा गिरोह के एक सदस्य ने झपट कर मोबाइल छीन लिया था. हालांकि शोर मचाने पर आसपास खड़े लोगों ने गिरोह के एक सदस्य को पकड़ लिया. जबकि दो अन्य बाइक से भागने में सफल रहा. जिसकी पुलिस अभी तक तलाश कर रही है.

17 नवंबर को प्रतापगंज थाना क्षेत्र के ही अरराहा गांव में अपराधियों ने हथियार का भय दिखा कर लाखों रुपये की संपत्ति लूट लिया था. इस मामले में पीड़ित सुरेश स्वर्णकार ने बताया था कि अपराधी करीब एक घंटे तक लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. लूटपाट की सूचना मिलने पर 18 नवंबर की सुबह प्रतापगंज पुलिस स्थल पर पहुंच कर जांच शुरू किया.

20 नवंबर को सदर थाना क्षेत्र में अति व्यस्ततम माने जाने वाले व्यवहार न्यायालय के समीप उस समय अफरा-तफरी मच गयी थी जब एक महिला को 164 के बयान के लिये पुलिस कोर्ट ले जा रही थी. हाथापाई की घटना के दौरान आसपास के लोग मूकदर्शक बने रहे. उसी रात पिपरा थाना क्षेत्र के आनंदीपट्टी गांव स्थित रामजानकी ठाकुरबाड़ी से लाखों रुपये की मूर्तियां चोरी हो गयी थी

21 नंबर को घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और विरोध में सड़क जाम कर प्रदर्शन भी किया. स्थिति यह है कि आज तक मंदिर में स्थापित रामजानकी मंदिर से अष्टधातु की मूर्ति की बरामदगी नहीं हुई है और न ही आरोपित गिरफ्तार हुए.

राघोपुर थाना क्षेत्र में 22 नवंबर की रात सरकारी खाद्यान्न को कालाबाजारी के दौरान जनवितरण प्रणाली के विक्रेता देव कुमार यादव को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. खाद्यान्न को मैजिक वैन पर लाद कर कालाबाजारी के लिए ले जाया जा रहा था.

10 नवंबर को देसी लोडेड कट्टा के साथ हत्याकांड के अभियुक्त पतरघट्टी निवासी विष्णु भगत को उसके कमर से एक देसी लोडेड कट्टा बरामद किया गया. साथ ही जेब से एक मोबाइल भी मिला. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी विष्णु भगत हत्या, लूट, चोरी, रंगदारी सहित दर्जनों कांडों के वांछित अपराधी है. प्रतापगंज थाना क्षेत्र भवानीपुर उत्तर पंचायत के वार्ड नंबर 15 से चालक सहित स्कॉर्पियो गायब करने का मामला सामने आया था.

जिसमें पीड़ित जय प्रकाश चौरसिया ने थाना में शिकायत किया था कि उसका सफेद रंग की स्कॉर्पियो बीआर 11 वाय 3271 का चालक है. उसे चाय में नशीली दवा मिला कर बेहोश कर दिया और मधुबनी जिले में उसे जाकर छोड़ दिया. होश आने पर पीड़ित ने प्रतापगंज थाना में लिखित शिकायत दर्ज करवायी. इस बाबत थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने थाना कांड संख्या 142/17 करवाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें