परेशानी . कब तक शिक्षक बनते रहेंगे छात्रों के आक्रोश का कोपभाजन
Advertisement
एक दिसंबर तक सरकारी योजनाओं का नहीं मिला लाभ, छात्रों ने किया सड़क जाम
परेशानी . कब तक शिक्षक बनते रहेंगे छात्रों के आक्रोश का कोपभाजन सुपौल : समय के साथ – साथ लोगों का सोच बदल रहा है. खास कर विद्यालयों में संचालित योजना छात्रों के बीच जहां आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. वहीं सरकार व विभाग सहित स्थानीय पदाधिकारियों की उदासीनता के कारण समय- समय पर […]
सुपौल : समय के साथ – साथ लोगों का सोच बदल रहा है. खास कर विद्यालयों में संचालित योजना छात्रों के बीच जहां आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. वहीं सरकार व विभाग सहित स्थानीय पदाधिकारियों की उदासीनता के कारण समय- समय पर विद्यालय के शिक्षकों को इसका कोपभाजन बनने पर विवश होना पड़ रहा है. हालांकि प्रशासन के काफी जद्दोजहद के बाद मामला को तत्काल दबाने का कार्य किया जाता है. लेकिन समस्या का स्थायी समाधान कैसे कराया जाय.
इस दिशा में समुचित पहल नहीं किये जाने से बेवजह आम लोगों को इस समस्या से जूझना पड़ता है. कुछ ऐसा ही दृश्य शुक्रवार को जिला मुख्यालय से सटे कर्णपुर चौक पर दृष्टिगत हुआ. साइकिल सहित अन्य सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित उच्च विद्यालय कर्णपुर के छात्रों ने शुक्रवार को कर्णपुर चौक के समीप जाम कर प्रदर्शन किया. छात्रों ने कर्णपुर चौक के बीचोबीच बांस- बल्ला लगा कर विद्यालय प्रबंधन के विरुद्ध नारेबाजी भी किया. छात्रों द्वारा सड़क जाम किये जाने के कारण कर्णपुर- राजनपुर व एनएच 327 ई सुपौल – सहरसा पथ पर तकरीबन एक घंटे तक आवागमन बाधित रहा. इस दौरान दोनों पथ में वाहनों की लंबी कतार
लगी रही.
क्या था मामला
जाम व प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना था कि इस शिक्षण सत्र के कई माह बीत चुके हैं. जबकि नामांकन के साथ ही उन लोगों को साइकिल सहित अन्य योजनाओं का लाभ विद्यालय प्रबंधन द्वारा करवाना चाहिए. लेकिन विद्यालय प्रबंधन द्वारा काफी समय से टालमटोल की नीति अपनायी जा रही है. बताया कि विद्यालय प्रधान द्वारा उनलोगों को बताया गया कि एक दिसंबर तक सरकार द्वारा छात्रों को मिलने वाली योजनाओं के लाभ से लाभान्वित करवा दिया जायेगा.
लेकिन अब तक छात्रों को योजना का लाभ उपलब्ध नहीं करवाया गया है. बताया कि विद्यालय प्रबंधन द्वारा पूछने पर बताया जाता है कि विभाग को सूची उपलब्ध करवा दिया गया है. सूची की जांचोपरांत व विभाग से आवंटन मिलने के उपरांत संबंधित छात्रों को योजना के लाभ से लाभान्वित किया जायेगा. छात्रों का यह भी कहना था कि वे अपने अधिकार के तहत जाम व प्रदर्शन कर रहे हैं. ताकि विद्यालय प्रबंधन व विभाग द्वारा छात्रों के प्रति बरती जा रही उदासीन रवैये को सार्वजनिक की जा सके.
पुलिस प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद टूटा जाम
छात्र व अभिभावकों की भारी संख्या जुटते देख जाम की सूचना से सदर थाना पुलिस को अवगत कराया गया. जहां जाम की सूचना पर सदर थाना पुलिस ने आक्रोशित छात्रों को जाम हटा लेने की बात कही. साथ ही थाना पुलिस ने आक्रोशित छात्रों की समस्याओं को भी सूना. इसके उपरांत थाना पुलिस ने छात्रों से कहा कि अपने स्वार्थ की पूर्ति के लिए निर्दोष लोगों को कष्ट पहुंचाना सही नहीं है. समस्या का समाधान के लिए कई तरीके हैं. जिससे दूसरों को कष्ट पहुंचाये बिना आप समस्या का हल निकाल सकते हैं.
मौके पर पुलिस प्रशासन द्वारा विद्यालय प्रबंधन से भी बातचीत की गयी. इसके उपरांत छात्रों को आश्वस्त कराया गया कि छात्रों को जल्द ही योजना का लाभ उपलब्ध करवा दिया जायेगा. इसके उपरांत आक्रोशित छात्र शांत हुए. साथ ही आवागमन को बहाल कराया जा सका.
जानकारों का है कहना
समस्या के बाबत कर्णपुर गांव के बुद्धिजीवी सह अधिवक्ता प्रदीप कुमार झा बबलू सहित अन्य लोगों ने बताया कि सरकार द्वारा छात्रों के हित में कई योजनाएं संचालित की गयी है. लेकिन व्यवस्था सही नहीं रहने के कारण कई योजनाएं अपने उद्देश्य से भटक चुका है. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा पूर्व में कई योजना मद की राशि छात्रों को कैश देकर किया जाता रहा. साथ ही फिलवक्त योजना के लाभ उपलब्ध करवाने के लिए नये- नये नियम बना दिये गये.
जिस कारण छात्रों को हर समय भय सताता रहता है कि कई योजना का लाभ सौ फीसदी छात्रों को नहीं मिलेगा. स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के के लिए कई तरह की योजना संचालित है. इसके बावजूद स्कूलों में विद्यार्थियों की उपस्थिति नहीं बढ़ रही है. ऐसे में शिक्षा के कैसे सुधार होगा. मध्याह्न भोजन, छात्रवृत्ति, पोशाक और कॉपी किताब भी छात्रों को दिया जाता है इसके बावजूद शिक्षा में सुधार नहीं हो पा रहा है. कहीं ना कहीं शिक्षा विभाग में ही कमी है. जो समय से योजनाओं का लाभ छात्रों को नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने यह भी बताया कि सरकार को पूर्व में ही व्यवस्था को माकूल बना कर योजना को संचालित करना चाहिए. ताकि समाज के छात्रों के बीच फैल रहे असंतोष को दूर करायी जा सके.
जाम के कारण लोगों को हुई परेशानी
गौरतलब हो कि एनएच 327 ई व कर्णपुर-राजनपुर पथ पर दैनिकी छोटे-बड़े व भारी वाहनों का परिचालन होता रहा है. सड़क जाम रहने के कारण उक्त पथ में दर्जनों वाहनों की कतारें लग गयी. इस बीच एक एंबुलेंस को भी जाम का सामना करना पड़ा. साथ ही कई स्कूली वाहन पर सवार बच्चे भी जाम में फंसे रहे. इधर जाम हटाये जाने के लिए वाहनों में सवार यात्रियों द्वारा आक्रोशित छात्रों से अनुरोध व विनती किया गया. लेकिन योजना के लाभ से वंचित छात्रों ने एक ना सूनी.
प्रदर्शन में शामिल छात्र प्रशासनिक पदाधिकारियों के आने पर अड़े हुए थे. इस बीच स्थानीय बुद्धिजीवियों द्वारा विद्यालय प्रबंधन को सूचना दी गयी. जहां मौके पर विद्यालय के प्रभारी प्रधान फुलेश्वर झा पहुंचकर छात्रों को बताया कि वे योजना से संबंधित सूची जिला कार्यालय को दे चुके हैं. विद्यालय द्वारा योजना का लाभ उपलब्ध कराये जाने की दिशा में पहल की जा रही है. बावजूद इसके छात्रों द्वारा धरना प्रदर्शन का कार्य किया जा रहा है. कहा कि छात्र व अभिभावकों को समझना चाहिए कि अब योजना का लाभ संबंधित छात्रों के अकाउंट के जरिये ही उपलब्ध कराया जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement