त्रिवेणीगंज : थाना क्षेत्र के लतौना दक्षिण पंचायत अंतर्गत शिवनगर वार्ड संख्या 10 स्थित सामुदायिक भवन के पास शनिवार की शाम तितुआहा-त्रिवेणीगंज सड़क मार्ग में बाइक से जा रहे एक युवक को पीछे से आ रहे तीन युवकों ने गोली मारकर घायल कर दिया. युवक 22 वर्षीय पिंटू कुमार आशीर्ष त्रिवेणीगंज बाजार से बाइक पर सवार होकर अपने घर लतौना दक्षिण पंचायत जा रहा था. गोली पिंटू के दाहिने बांह में लगी. जख्मी पिंटू को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
चिकित्सक डॉ इंद्रदेव यादव ने ऑपरेशन कर बांह से गोली निकाली. घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस अस्पताल पहुंची. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जितेंद्र कुमार ने मामले की छानबीन की. चाचा बिंदेश्वरी यादव ने बताया कि पिंटू अपने पड़ोसी संजय शर्मा के साथ बाइक पर पीछे बैठ कर त्रिवेणीगंज बाजार से अपने गांव तितुआहा जा रहा था. इसी क्रम में बाइक सवार तीन अपराधियों ने पीछे से पिंटू पर जानलेवा हमला किया. हालांकि सभी अपराधी भागने में सफल रहा. बता दें कि पिंटू के पिता स्व वीरेंद्र यादव की भी 13 दिसंबर 2016 को साइकिल से घर जाने के क्रम में अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस जख्मी का बयान लेने में जुटी है.