सुपौल : सदर थाना क्षेत्र के बलहा गांव में गुरुवार की रात घर में सो रहे वृद्ध को अज्ञात अपराधियों ने चाकू मार कर हत्या कर दी. शुक्रवार की सुबह वृद्ध का लहूलुहान शव घर के कुछ दूर खेत में मिला. इससे इलाके में सनसनी फैल गयी. घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को शव सौंप दिया. मृतक के बेटे रघुनाथ साह ने सदर थाने में आवेदन देकर अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया है.
मामले में पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है. बलहा गांव निवासी मृतक शीतल साह के छोटे पुत्र रधुनाथ साह ने बताया कि रात्रि में खाना खाने के बाद पिताजी तकरीबन 10 बजे घर से लगभग 500 मीटर दूर मवेशी घर सोने चले गये. रात्रि में ही गांव के कुछ लोगों ने बताया कि रात करीब 12:30 बजे पिताजी हल्ला करते हुए भाग रहे थे. तत्पश्चात उनकी खोजबीन की गयी. लेकिन उनका कोई अता-पता नहीं चल पाया. सुबह में पिताजी की मौत की सूचना मिली. यहां बता दें कि मृतक के पेट के नीचे गहरे घाव के निशान थे. घटना के बाद से चर्चा का बाजार गर्म है. जितने मुंह उतनी बातें हो रही है.