सुपौल : सदर थाना व पिपरा थाना क्षेत्र के सीमा पर बगही-पथरा पथ में उत्क्रमित मध्य विद्यालय के समीप बाइक के आमने-सामने टक्कर हो जाने के कारण शनिवार को एक 25 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. मृत युवक कमलदेव पासवान अपने ससुराल वार्ड नंबर 28 से अपने घर पिपरा थाना क्षेत्र के ठाढ़ी जीवछपुर जा रहा था.
लेकिन बगही-पथरा के बीच में सामने से आ रही बाइक में सीधी टक्कर हो गयी. जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद लोगों ने आशय की सूचना पिपरा पुलिस को दी. घटना स्थल पर पिपरा पुलिस पहुंच कर मृतक के शव को सदर थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया. जिसके बाद आनन-फानन में मृतक को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल पहुंचाया गया. मामले की जानकारी ससुराल वालों को देते ही कोहराम मच गया.