चौसा : आलमनगर प्रखंड स्थित इटहरी पंचायत के भवंरपुर से शुक्रवार की शाम गंगा स्नान के लिए जा रही श्रद्धालुओं से भरी ऑटो भागलपुर भटगामा जीरोमाइल के समीप पलटी गयी. इस घटना में ऑटो सवार सभी 16 लोग घायल हो गये. भागलपुर भटगामा जीरो माइल के पास मोटर साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में ऑटो डिवाइडर से टकराकर पलट गयी. इस घटना में विभा देवी पति जवाहर मालाकार, बबिता देवी पति जितेंद्र मंडल, उषा देवी पति राजेंद्र मंडल,
झाखो देवी पति अरविंद मंडल, रेखा देवी पति सुरेश मंडल, काचो देवी पति प्रमोद मंडल, जसीमा देवी पति केदार मंडल, सविता देवी पति मुकेश मंडल, कविता देवी पति सोनू मंडल, सुलेखा देवी पति सुनील मंडल, रेखा देवी पति विवेक मंडल, संगीता कुमारी पिता विवेक मंडल, अंकित कुमार पिता सुनील मंडल, रंजीत कुमार पिता सुनील मंडल, जितेंद्र कुमार पिता लखन मंडल, अजय कुमार पिता विशंभर शर्मा, चालक घायल हो गये. ग्रामीणों ने सभी को ऑटो से बाहर निकाला.
वहीं चौसा थाना प्रभारी सुमन कुमार सिंह को घटना की सूचना दी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे. सभी घायलों को चौसा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. डाक्टर उपेंद्र नारायण दिवाकर ने दो घायलों को रेफर कर दिया. मौके पर ही इधर थानाध्यक्ष ने कहा कि चालक व खलासी को हिरासत में ले लिया गया है.