सुपौल : केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा रविवार को आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई. परीक्षा को लेकर जिला मुख्यालय स्थित नौ परीक्षा केंद्र बनाया गया था. परीक्षा को लेकर परीक्षा केंद्र के भीतर व बाहर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था थी. सभी परीक्षा केंद्रों पर महिला पुलिस बलों की भी तैनाती भी की गयी थी.
ताकि परीक्षा के दौरान किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न ना हो. हरेक परीक्षा केंद्रों पर महिला परीक्षार्थियों की तलाशी महिला पुलिस बलों द्वारा लिये जाने के बाद ही केंद्र के भीतर प्रवेश की अनुमति दी जा रही थी. परीक्षा के दौरान मीडिया कर्मियों का प्रवेश वर्जित था. सूचना के मुताबिक सख्त सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद दो पालियों में आयोजित परीक्षा के दौरान अलग- अलग केंद्रों से पांच अभ्यर्थियों के स्थान पर बदले में दे रहे फर्जी परीक्षार्थियों को पदाधिकारियों ने धर दबोचा.
भारत सेवक समाज महाविद्यालय के प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक डॉ संजीव कुमार ने बताया कि प्रथम पाली की परीक्षा के दौरान जायजा लेने पहुंचे एसडीओ एनजी सिद्दीकी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों द्वारा तीन परीक्षार्थियों पर संदेह व्यक्त किया गया. जहां पूछताछ के दौरान तीनों परीक्षार्थियों द्वारा समुचित जवाब नहीं दिया गया.
इसके उपरांत केंद्राधीक्षक ने संबंधित परीक्षार्थियों को परीक्षा से निष्कासित करते हुए पुलिस के हवाले कर दिया. केंद्राधीक्षक श्री कुमार ने बताया कि अभ्यर्थी संतोष कुमार के बदले आदित्य राय, विनोद कुमार के स्थान पर मनीष कुमार तथा श्याम कुमार के बदले अशोक कुमार परीक्षा दे रहा था.
वहीं परीक्षा के दूसरी पाली में बबुजन विश्वेश्वर बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय परीक्षा केंद्र से दो मुन्ना भाई को एसडीओ श्री सिद्दीकी ने धर दबोचा. इधर परीक्षा के दौरान जहां केंद्राधीक्षक सहित दंडाधिकारी अपने-अपने केंद्रों पर तैनात दिखे. वहीं जिले के कई आलाधिकारी परीक्षा केंद्रों का निरंतर जायजा लेते दिखे. कुल मिला कर सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन काफी गंभीर दिखा.