सुपौल/राघोपुर : शादी का झांसा देकर सात माह तक यौन शोषण करने का मामला सामने आया है. इतना ही नहीं उसका अश्लील एमएमएस बनाकर दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर अश्लील एमएमएस को वायरल करने की बात भी सामने आयी है. मामला करजाइन थाना क्षेत्र के मंशापुर गांव का है. पीड़िता ने महिला थाना में शिकायत कर मामला भी दर्ज कराया है, जिसमें आरोपित के पिता को महिला थाना पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि आरोपित युवक आज भी फरार है.
पीड़िता ने महिला थाना में दिये आवेदन में कहा वे सिमराही स्थित परफेक्ट इंग्लिश एकेडमी में कार्यरत थी. इसी दौरान उसकी पहचान करजाइन थाना क्षेत्र के पदुम नगर वार्ड नंबर 2 निवासी आनंद अविनाश से हुई. बातचीत के साथ प्रेम परवान चढ़ने लगा. बात शादी तक पहुंच गयी और देखते ही देखते वह सब कुछ हो गया,
जिसका शादी से पहले समाज हमें इजाजत नहीं देता. इसी दौरान आनंद ने अश्लील तस्वीरें भी बना ली. कालक्रम में यह बातें पीड़िता ने परिजनों को बताया तो पीड़िता के पिता ने शादी की बात लेकर अविनाश के पिता के पास पहुंच कर इस मामले में बात करनी चाही तो आरोपित अविनाश के पिता दिनेश मेहता दहेज के रूप में 10 लाख रुपये की मांग की. दहेज की मांग को पूरा नहीं करने पर अविनाश और पीड़िता की अश्लील तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने लगा.