19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो पूर्व बीडीओ के विरुद्ध दर्ज हुई प्राथमिकी

सरायगढ़ : जिलाधिकारी के आदेश के आलोक में निवर्तमान बीडीओ सुरेश प्रसाद जायसवाल व सीताराम मिस्री के विरुद्ध भपटियाही थाना में मामला दर्ज किया गया है. वर्तमान बीडीओ वीरेंद्र कुमार ने थाने में इसको लेकर लिखित आवेदन दिया है. इसमें झिलाडुमरी पंचायत के योजना संख्या 8-99/2000 सदानंदपुर गांव के ऋषिदेव टोला में सामुदायिक विकास भवन-निर्माण […]

सरायगढ़ : जिलाधिकारी के आदेश के आलोक में निवर्तमान बीडीओ सुरेश प्रसाद जायसवाल व सीताराम मिस्री के विरुद्ध भपटियाही थाना में मामला दर्ज किया गया है. वर्तमान बीडीओ वीरेंद्र कुमार ने थाने में इसको लेकर लिखित आवेदन दिया है. इसमें झिलाडुमरी पंचायत के योजना संख्या 8-99/2000 सदानंदपुर गांव के ऋषिदेव टोला में सामुदायिक विकास भवन-निर्माण कार्य पूर्ण नहीं करने एवं अनियमितता बरतने का आरोप पूर्व बीडीओ पर लगाया गया है.

रामलखन प्रसाद गुप्ता को जमीन उपलब्ध नहीं रहने के बावजूद 05 हजार रुपया अग्रिम राशि देने व योजना क्रियान्वयन हेतु जमीन उपलब्ध होने के पूर्व ही योजना के लिए मापी पुस्त निर्गत करने सहित अन्य आरोपों के विरुद्ध उक्त कार्रवाई की गयी है. मालूम हो कि लोकायुक्त कार्यालय बिहार पटना में लंबित परिवाद के आदेश के आलोक में उक्त कार्रवाई की गयी है. इस बाबत थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि कांड संख्या 108/17 दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें