31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गा मां के दर्शन को उमड़े श्रद्धालु

उत्साह. महामंत्र से गुंजायमान हुआ मंदिर सहित आसपास का क्षेत्र सुपौल : जिलेभर में शारदीय नवरात्र का धूम परवान चढ़ा है. दुर्गा पूजा के आठवें दिन गुरुवार को जिले के मंदिरों में भगवती के आठवें स्वरूप माता महागौरी की पूजा अर्चना विधि विधान के साथ संपन्न हुई. महाअष्टमी के अवसर पर अहले सुबह से ही […]

उत्साह. महामंत्र से गुंजायमान हुआ मंदिर सहित आसपास का क्षेत्र

सुपौल : जिलेभर में शारदीय नवरात्र का धूम परवान चढ़ा है. दुर्गा पूजा के आठवें दिन गुरुवार को जिले के मंदिरों में भगवती के आठवें स्वरूप माता महागौरी की पूजा अर्चना विधि विधान के साथ संपन्न हुई. महाअष्टमी के अवसर पर अहले सुबह से ही स्थानीय बड़ी दुर्गा स्थान निराला नगर, गांधी मैदान स्थित सार्वजनिक पूजा स्थल एवं माल गोदाम स्थित दुर्गा मंदिर में पूजा अर्चना के लिये श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा. यह सिलसिला देर शाम तक जारी रहा. लोगों ने पूरे भक्तिभाव से माता की पूजा अर्चना कर अपने परिवार व परिजनों के लिये सुखमय जीवन की कामना की. कहते हैं कि महागौरी की शक्ति अमोध है.
इनका पूजन व आराधना पूरे ध्यान व भक्ति के साथ करने से लोगों का निश्चित कल्याण होता है. साथ ही उपासना करने वाले भक्तों को अलौकिक सिद्धियां भी प्राप्त होती है. दुर्गा पूजा को लेकर विभिन्न मंदिरों में कई प्रकार के धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है. गांधी मैदान पूजा समिति के द्वारा विजया दशमी के अवसर पर गांधी मैदान में रावण वध का भव्य आयोजन किया जायेगा. जिसके लिये रावण व मेघनाद का विशाल पुतला तैयार किया जा रहा है.
सुबह से ही खोईंछा भरने के लिए लगा रहा तांता
महाअष्टमी के अवसर पर जिले की सभी दुर्गा मंदिरों में दिन भर खोईंछा भरने वाली महिलाओं का तांता लगा रहा. श्रद्धालु महिलाओं ने खराब मौसम के बावजूद सुबह से ही मंदिरों में पहुंच कर पूरे श्रद्धा भाव के साथ मां जगत जननी का खोईंछा भरने का कार्य विधान पूर्वक संपन्न किया. साथ ही अपने व परिवार के लिये मंगलकामना की. खोईंछा भरने को लेकर मंदिरों में दिन भर गहमा-गहमी का माहौल बना रहा. बड़ी दुर्गा स्थान समेत अन्य मंदिरों के पूजा समितियों द्वारा विशेष व्यवस्था की गयी थी. मौके पर मौजूद स्वयं सेवक पूजा करने आये श्रद्धालुओं का सहयोग कर रहे थे.
दुर्गा मंदिरों के बाहर मेले का आयोजन
दशहरा के अवसर पर जिला मुख्यालय स्थित सभी दुर्गा मंदिरों के बाहर मेले का भी आयोजन किया गया है. मेले में मिष्ठान, खिलौने, मूर्तियां व अन्य प्रकार की दुकानें सज चुकी हैं. बड़े व बच्चे जमकर खरीदारी करते नजर आ रहे हैं. वहीं महिलाएं भी खरीदारी में कम नहीं रहीं. वहीं बर्गर, चाउमीन, गोलगप्पे, आईस्क्रीम जैसे फास्ट फूड की बिक्री भी जमकर हो रही है. मेला देखने पहुंचे कम उम्र के युवा व बच्चे विशेष रूप से इसका आनंद उठा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर मेले में झिल्ली, मुरही, मुंगफली, भुजा, छोले जैसे पारंपरिक खाद्य पदार्थ भी बिक रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें