31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं मिली पेंशन की राशि अनशन पर बैठे पेंशनधारी

छातापुर : मुख्यालय स्थित रेफरल अस्पताल परिसर में बुधवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सामाजिक सुरक्षा पेंशन भुगतान को लेकर लाभुकों द्वारा अनिश्चित कालीन आमरण अनशन शुरू किया गया. उधमपुर पैक्स अध्यक्ष महानंद यादव के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में पेंशनधारियों की भीड़ उमड़ पड़ी. वृद्ध विधवा दिव्यांग समन्वय समिति के तत्वावधान में आयोजित […]

छातापुर : मुख्यालय स्थित रेफरल अस्पताल परिसर में बुधवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सामाजिक सुरक्षा पेंशन भुगतान को लेकर लाभुकों द्वारा अनिश्चित कालीन आमरण अनशन शुरू किया गया.

उधमपुर पैक्स अध्यक्ष महानंद यादव के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में पेंशनधारियों की भीड़ उमड़ पड़ी. वृद्ध विधवा दिव्यांग समन्वय समिति के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश संयोजक रामजीवन मुखिया सहित विभिन्न राजनीतिक दलों व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि पहुंच कर अपना-अपना समर्थन व्यक्त दिया. सूचना पर अपराह्नकाल बीडीओ परवेज आलम अनशन स्थल पर पहुंचे और अनशनकारियों से वार्ता किया.

साथ ही बीडीओ ने स्थल पर मौजूद भीड़ को आश्वस्त कराते हुए उन्होंने दीपावली तक भुगतान कराये जाने का आश्वासन दिया. कहा कि पेंशनधारियों के खाते में सीधे राशि भेजे जाने के प्रावधान रहने के कारण भुगतान कार्य में विलंब हुआ है. कहा कि इसे जल्द ही दुरुस्त कर लिया जायेगा. बताया कि कुछ लाभुकों के खाता में त्रुटि होने की बातें भी सामने आ रही है, जिसे अविलंब दूर करने के लिए पंचायत सचिवों को निर्देशित किया गया है. अनशन पर बैठे श्री यादव ने बताया कि बीडीओ के आश्वासन के बाद आमरण अनशन को फिलहाल खत्म कर दिया गया है. दीपावली तक भुगतान नहीं होने की स्थिति में पुनः आंदोलन का शंखनाद किया जायेगा.

18 माह से नहीं मिली है पेंशन

अनशन कार्यक्रम को संबोधित करते वक्ताओं ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की लापरवाही के कारण पेंशनधारियों को 18 माह से पेंशन नहीं मिला है. जिस कारण आर्थिक विपन्नता से जूझ रहे लाचार व विवश पेंशनधारी पर्व त्योहार के मौसम में भी निराशाभाव से पीड़ित हैं. बेसहारा लोगों के छोटी छोटी व आवश्यक जरूरतों को पूरा करने के लिए ही सरकार ने पेंशन योजना लागू की है. लेकिन प्रशासनिक विफलता के कारण ही पेंशनधारियों को राशि के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है.

कहा कि जब से खाता में सीधे राशि भेजने का प्रावधान लागू किया गया है तब से भुगतान कार्य में परेशानी बढ़ी है. कहा कि महंगाई को देखते हुए सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि को बढ़ाकर कम से कम दो हजार रुपया किया जाना चाहिए. लेकिन सरकार मात्र चार सौ से पांच सौ रुपये ही पेंशन देती है. जो वृद्ध विधवा व दिव्यांग लोगों के साथ अन्याय है.

अनशन स्थल पर जदयू के जिला महासचिव मोती अहमद, वार्ड सदस्य संघ के प्रखंड अध्यक्ष सुमन साह, युवा समिति हरिहरपुर के अध्यक्ष कमलेश कुमार शर्मा, राजद नेता अरविंद यादव, लक्ष्मी नारायण मेहता, रामविलास मेहता, सत्यनारायण प्रसाद, खुर्शीद खान, लक्ष्मण पासवान सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें