सुपौल : शुक्रवार की संध्या किसनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत लालगंज गांव में गुप्त सूचना के आधार पर की गयी छापेमारी में उत्पाद विभाग को 137 बोतल विदेशी शराब व एक स्कूल वाहन समेत चालक को पकड़ने में कामयाबी मिली है. जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक देवेंद्र प्रसाद ने बताया कि छापेमारी में जिस वाहन को शराब सहित पकड़ने में सफलता मिली है. उस वाहन के बारे में तीन चार दिन पहले ही गुप्त सूचना मिल रही थी कि इस वाहन के सहारे शराब का कारोबार किया जा रहा है.
इसके बाद से ही उत्पाद विभाग के अधिकारी ने प्राप्त लोकेशन के आधार पर अपना जाल बिछाया और उक्त वाहन को किसनपुर थाना क्षेत्र के लालगंज में धर-दबोचा. जिस पर 137 बोतल शराब लदी थी. मौके पर गाड़ी चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया गया कि गाड़ी नंबर बीआर 11 पीए 3460 टाटा मैजिक जो कि किसी निजी स्कूल में बच्चे ढोने का काम करती थी.
उत्पाद अवर निरीक्षक अमृतेश कुमार के नेतृत्व में हुई छापेमारी के दौरान किसनपुर थाना क्षेत्र के लालगंज के समीप शराब लेकर जा रहे उक्त वाहन की जब जांच की गयी तो उस पर शराब लदी थी. जब्त वाहन में दो प्लास्टिक के बोरी में पैक कार्टून में आरएस की 750 एमएल का 31 व तीन 375 एमएल का 106 बोतल शराब जब्त किया गया है.
गिरफ्तार वाहन चालक पिपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत लिटियाही निवासी सुमन कुमार है. गिरफ्तार कारोबारी खुद शराब के धंधे में संलिप्त बताया. लेकिन शराब कहां से लाया कहां डिलवरी देना है अभी कुछ नहीं बता रहा है. गिरफ्तार चालक के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई के लिए न्यायालय भेजा जा रहा है. छापेमारी में उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर प्रकाश कुमार सहित सैप के जवान भी शामिल थे.