निर्मली : निर्मली नगर पंचायत क्षेत्र में खुले नाले रहने के कारण गंदगी की समस्या इतनी बढ़ चुकी है कि डेंगू जैसी जानलेवा बीमारियों ने अब इस इलाके में भी अपना पांव पसारना शुरू कर दिया है. नगर के वार्ड नंबर 9 में एक 27 वर्षीय युवक डेंगू की चपेट में आकर दरभंगा में इलाजरत है. बताया जा रहा है कि वार्ड नंबर 9 निवासी सुरेंद्र साह का 27 वर्षीय पुत्र संदीप कुमार गत चार-पांच दिनों से बुखार से पीड़ित था और स्थानीय चिकित्सकों से इलाज कराया जा रहा था.
सुधार नहीं होने पर जब युवक को परिजनों द्वारा दरभंगा के आरबी मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया तो वहां जांच में डेंगू की पुष्टि हुई. युवक संदीप चिकित्सकों की देख-रेख में आरबी मेमोरियल अस्पताल दरभंगा में इलाजरत है. निर्मली में डेंगू के मरीज पाये जाने से आमजन दहशत की स्थिति देखी जा रही है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि गत दिनों नगर में तिलयुगा नदी का पानी प्रवेश कर गया था इसके बाद नगर पंचायत प्रशासन के द्वारा डीडीटी व ब्लीचिंग पाउडर के नाम पर सिर्फ खानापूरी ही की गयी.