28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगलगी में एक दर्जन घर जले

झुलसने से छह मवेशी की मौत जीतापुर : मुरलीगंज प्रखंड के भतखोरा बाजार स्थित वार्ड संख्या चार में बुधवार की दोपहर आग लगने से एक दर्जन घर जल गये. इस घटना में छह मवेशी की मौत झुलसने से हो गयी. वहीं करीब एक दर्जन मवेशी झुलस कर जख्मी है. इस घटना में कपड़ा, फर्नीचर, टीवी, […]

झुलसने से छह मवेशी की मौत

जीतापुर : मुरलीगंज प्रखंड के भतखोरा बाजार स्थित वार्ड संख्या चार में बुधवार की दोपहर आग लगने से एक दर्जन घर जल गये. इस घटना में छह मवेशी की मौत झुलसने से हो गयी. वहीं करीब एक दर्जन मवेशी झुलस कर जख्मी है. इस घटना में कपड़ा, फर्नीचर, टीवी, जेवरात सहित लाखों की संपत्ति जल गयी. घटना में दर्जनों मवेशी भी झुलस गये, जिसमें छह मवेशी की मौत झुलसने से हो गयी है.

आग लगने से आठ लाख रुपये की संपत्ति के जलने का अनुमान है. बताया जाता है कि बुधवार की दोपहर गजेंद्र शर्मा के घर से आग की लपटे निकलने लगी. जब तक लोग कुछ समझ पाते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. देखते ही देखते आस- पास के एक दर्जन घर को लपेट लिया. आग की चिंगारी ने भीषण रूप ले लिया. इस अगलगी की घटना में 12 घर जल गये, जबकि छह मवेशी की मौत हो गयी. ग्रामीणों के सहयोग से दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. मौके पर पहुंचे मुरलीगंज सीओ रमावतार यादव, जदयू के सुरेश निरंजन भैया, सचिंद्र त्रिपाठी, नरेश पासवान, महेंद्र कुमार पटेल, संजय पासवान, विनोद कुमार ने आग पर काबू पाने में ग्रामीणों की मदद की. मौके पर मुरलीगंज थानाध्यक्ष व अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे.

इन सबका उजड़ गया आशियाना

मुरलीगंज के भतखोड़ा बाजार में जिन परिवारों पर अग्नि देवता ने कहर बरपाया और देखते ही देखते जीवन भर की कमाई को स्वाहा कर दी . इनमें अधिकतर गरीब तबके के बढ़ई का काम व मजदूरी कर जीवन यापन करने वाले है. जिसमें मदन मालाकार, भूटो पंडित, बुची शर्मा, शिव कुमार शर्मा, गजेंद्र शर्मा, विजेंद्र शर्मा, राजकुमार शर्मा, रवींद्र शर्मा, सुरेश पंडित आदि लोगों का घर जल गया.

ग्रामीणों ने अनुमान लगाया है कि जले हुए बीड़ी को टाट के पास फेंक देने से ही आग लगी. मौके पर मुरलीगंज सीओ ने बताया पीड़ित को अगिA पीड़ितों को आपदा मद से मुआवजा दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें