राघोपुर : राघोपुर पुलिस ने बुधवार को थाना क्षेत्र के डुमरी पंचायत के मारपीट के छह आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. राघोपुर थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी ने बताया कि बीते माह पूर्व डुमरी पंचायत में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई. मारपीट में कुछ लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे. साथ ही गांव के कुछ लोगों ने ग्रामीणों के सहयोग से किसान चौक के पास एनएच 106 को जाम कर दिया था. इसको लेकर राघोपुर थाना में दोनों पक्षों पर प्राथमिकी दर्ज किया गया. दोनों पक्षों के आरोपित फरार चल रहे थे.
बुधवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वीरपुर सुधीर कुमार के नेतृत्व में राघोपुर करजाइन प्रतापगंज पुलिस व पुलिस निरीक्षक दिलीप कुमार के सहयोग से संयुक्त छापेमारी कर दोनों पक्षों के छह आरोपित इंदु चौधरी, फुलेश्वर चौधरी, अजय चौधरी, मो इस्माइल, मो सलाउद्दीन, मो मोइन को गिरफ्तार कर राघोपुर थाना लाया.
गिरफ्तार छह आरोपित को जेल भेज दिया गया. घटना व घटना के बाद कानून का उल्लंघन कर सड़क जाम करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जायेगा. कानून से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होती रहेगी. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुधीर कुमार ने बताया कि दुर्गापूजा के मद्देनजर अनुमंडल के सभी थाना क्षेत्र में रेड एवं छापेमारी चलती रहेगी.