त्रिवेणीगंज : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अनुमंडल प्रशासन की ओर से नगर भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का अायोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ अनुमंडल पदाधिकारी विनय कुमार सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चंद्रशेखर विद्यार्थी, कार्यपालक दंडाधिकारी रंजन सिंह, डीसीएलआर गोपाल कुमार, अवर निर्वाचन पदाधिकारी संजुला कुमारी के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया. कार्यक्रम के दौरान सरकारी व गैर सरकारी विद्यालय के बच्चों द्वारा लोकनृत्य की प्रस्तुती की गयी.
ली बच्चों द्वारा प्रस्तुत किये गये कार्यक्रमों का लोगों ने तालियां बजाकर सराहना की. मुख्यालय स्थित प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय, आरकेबीएस उच्च विद्यालय, सुभाष कन्या मध्य विद्यालय, डी डांस एकेडमी, पवित्र हृदय उच्च विद्यालय लतौना मिशन, सेंट जोन बोर्डिंग स्कूल, प्राथमिक विद्यालय जीबछपुर सहित अन्य विद्यालयों के बच्चों द्वारा मनमोहक कला की प्रस्तुती की गयी. जिसमें मद्य निषेध आधारित संगीत पर कला की प्रस्तुती सहित अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये.