वीरपुर : नेपाल के पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही मुसलाधार बारिश की वजह से कोसी नदी का जलस्तर दो लाख के पार पहुंच चुका है. नदी के जल स्तर में वृद्धि दर्ज करने के साथ ही प्रशासन द्वारा चौकसी बढ़ा दी गयी है. नेपाल के पहाड़ी एवं तराई क्षेत्रों में लगातार हो रही मुसलाधार बारिश के कारण इस बाढ़ अवधि में कोसी का डिस्चार्ज सोमवार के अपराह्न चार बजे दो लाख पांच हजार 80 क्यूसेक दर्ज किया गया. मालूम हो कि कोसी के जल स्तर में वृद्धि होने से क्षेत्र में भारी मात्रा में पानी फैल जाता है. पानी के घटने पर व्यापक पैमाने पर कटाव होता है हालांकि नदी की उफनाती धारा पर अभियंताओं की टीम 24 घंटे चौकसी बरत रहे हैं.
Advertisement
जल स्तर में बढ़ोतरी से स्पर पर बना दबाव
वीरपुर : नेपाल के पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही मुसलाधार बारिश की वजह से कोसी नदी का जलस्तर दो लाख के पार पहुंच चुका है. नदी के जल स्तर में वृद्धि दर्ज करने के साथ ही प्रशासन द्वारा चौकसी बढ़ा दी गयी है. नेपाल के पहाड़ी एवं तराई क्षेत्रों में लगातार हो रही मुसलाधार […]
मुख्य अभियंता जल संसाधन विभाग वीरपुर कार्यालय स्थित फ्लड सेल से मिली जानकारी अनुसार, सोमवार को एक बजे की रिपोर्ट के आधार पर पूर्वी कोसी तटबंध प्रमंडल संख्या 2 के स्पर संख्या 19.92 किलो मीटर, 20.20 एवं 25.14 पर पानी का दबाव बना हुआ है. वही पूर्वी तटबंध प्रमंडल चंद्राइन में नवहट्टा प्रखंड अंतर्गत कटियाही गांव में बाढ़ सुरक्षत्मक कार्य जारी है. इसके अलावे पूर्वी तटबंध प्रमंडल सुपौल में स्पर संख्या 64.95 किलो मीटर पर नदी का दबाव होने के कारण बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य कराए जा रहे हैं. साथ ही 78.60 किलो मीटर पर नदी का दबाव सामान्य से अधिक हैं. विभागीय अभियंताओं की माने तो तटबंध पूरी तरह सुरक्षित हैं. मुख्य अभियंता जलसंसाधन विभाग वीरपुर ई प्रकाश दास ने बताया कि तटबंधों के स्परों पर जहां भी आंशिक क्षरण हुआ था. उसे पुनर्स्थापित करा दिया गया है. तटबंध के एकाध बिंदुओं पर समान से अधिक दबाव हैं. जिस पर सतत निगरानी रखी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement