निर्मली (सुपौल) : थाना क्षेत्र के जरौली गांव के समीप सोमवार को हर्ष पेट्रोल पंप के कर्मी से हुई लूटकांड मामले में पीड़ित कर्मी मोनू कुमार ने स्थानीय थाना को आवेदन देकर चार अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. थाना को दिये आवेदन में बताया है कि वे सोमवार की संध्या पेट्रोल पंप की राशि तीन लाख 76 हजार रुपये, ढ़ाई लाख का चेक व एक ब्लैंक चेक झोला में लेकर बाइक से निर्मली एसबीआई शाखा आ रहा था. इसी दौरान जरौली गांव स्थित तीनमुहानी
पुलिया के पास पहुंचते ही एक काले रंग की पल्सर बाइक पर सवार दो लोगों ने अपनी बाइक को सामने लाकर हाथापायी करते हुए रूकने के लिए कहा. जहां बाइक अनियंत्रित होने पर वे रुक गये. इसके बाद हेलमेट पहना पल्सर चालक व उसके पीछे बैठे व्यक्ति ने बाइक की डिक्की में रखा रुपये व कागजातों से भरा झोला निकाल लिया. इसके उपरांत उनके बाइक के पीछे एक टीवीएस बाईक पर सवार व्यक्ति ने मोबाईल भी छीन लिया. मालूम हो कि पूर्व में भी हर्ष पेट्रोल पंप से लूट की घटना घटित हो चुकी है.
लेकिन प्रशासन इन घटनाओं पर अंकुश लगाने में कामयाब नहीं हो पायी है. घटना को लेकर इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष दीनानाथ मंडल ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आलोक में कांड संख्या 74/17 दर्ज कर अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु सघन छापेमारी की जा रही है.