सुपौल : जिला स्वास्थ्य समिति कार्यालय में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी 11 प्रखंडों के स्वास्थ्य केंद्र, उप स्वास्थ्य केंद्र, सरकारी, गैर सरकारी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को कृमि की दवा खिलाये जाने के उद्देश्य से एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में जानकारी दी गयी कि आगामी 10 अगस्त को एक से 19 वर्ष तक के बच्चों को कृमि की दवा खिलायी जायेगी. कार्यशाला में शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग,
बाल विकास परियोजना पदाधिकारी उपस्थित थे. कार्यशाला का उद्घाटन मुख्य चिकित्सा सह असैनिक शल्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रामेश्वर साफी ने किया. डॉ श्री साफी ने बताया कि 01 से 19 वर्ष तक के बच्चों में कृर्मी का संक्रमण व्यक्तिगत अस्वच्छता, दूषित मिट्टी आदि से होता है. बताया कि किसी कारण से उस दिन गोली खाने से वंचित बच्चों को 17 अगस्त को गोली खिलाना है.