कटैया निर्मली : पिपरा थाना क्षेत्र के पथरा उत्तर पंचायत स्थित वार्ड नंबर पांच में शुक्रवार को पोखर में डूबने से एक 13 वर्षीय बालक की मौत हो गई. जानकारी अनुसार झारखंड के साहेबगंज जिले के मिरजाचौकी निवासी अम्बिका गोस्वामी का पुत्र आदित्य कुमार गांव में ही अपने मामा हरेराम गोस्वामी के यहां रह कर पढ़ाई करता था. जो शुक्रवार की सुबह अन्य बच्चों के साथ खेलने पोखर महार पर गया. इसी बीच वह स्नान करने पोखर में चला गया. जहां अधिक पानी में चले जाने के कारण डूबने से उसकी मौत हो गयी.
हालांकि वहां मौजूद बच्चों के हल्ला करने पर जब तक आस-पास के लोग पहुंचते, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. घटना की जानकारी मिलने पर पंचायत के मुखिया अशोक लाल मंडल व सरपंच ब्रहमदेव ठाकुर पीड़ित परिवार के घर पहुंच कर ढांढस बंधाया. बालक की मौत के बाद वार्ड नंबर 05 में शोक की लहर है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.