निजी क्लिनिक में महिला की मौत के बाद उग्र हुए परिजन
Advertisement
सड़क जाम कर किया प्रदर्शन
निजी क्लिनिक में महिला की मौत के बाद उग्र हुए परिजन त्रिवेणीगंज : रेफरल अस्पताल के समीप निजी क्लिनिक में रविवार को इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गयी. मौत से आक्रोशित मृतक के परिजनों ने क्लिनिक के नजदीक एनएच 327 ई त्रिवेणीगंज-पिपरा मार्ग पर शव को रख कर जाम कर दिया. जाम […]
त्रिवेणीगंज : रेफरल अस्पताल के समीप निजी क्लिनिक में रविवार को इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गयी. मौत से आक्रोशित मृतक के परिजनों ने क्लिनिक के नजदीक एनएच 327 ई त्रिवेणीगंज-पिपरा मार्ग पर शव को रख कर जाम कर दिया. जाम की सूचना पर पहुंचे एसडीओ विनय कुमार सिंह, बीडीओ ममता कुमारी, सीओ वीरेंद्र कुमार झा सहित थाना पुलिस ने आक्रोशितों को समझा-बुझा कर जाम समाप्त करने का आग्रह किया. वहीं आक्रोशित परिजनों ने कहा कि चिकित्सक की लापरवाही के कारण महिला की मौत हुई है. लोगों ने चिकित्सक पर समुचित कार्रवाई की मांग की.
एसडीओ श्री सिंह के आश्वासन पर जाम समाप्त किया गया. साथ ही आक्रोशितों की मांग पर क्लिनिक को बीडीओ व सीओ ने सील कर दिया. बीडीओ ने बताया कि क्लिनिक को सील कर जांच प्रतिवेदन अनुमंडल पदाधिकारी को सौंपा जा रहा है. परिजनों के अनुसार बभनगामा वार्ड नंबर 8 निवासी राम लखन यादव की विवाहिता पुत्री सुचिता कुमारी को शनिवार को पेट दर्द व उल्टी की शिकायत के बाद परिजनों ने रेफरल अस्पताल के समीप संचालित ओम सुभद्रा अस्पताल में भरती कराया. इलाज के दौरान रविवार को महिला की मौत हो गयी. मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने इलाज में लापरवाही बरतने को लेकर चिकित्सक पर कार्रवाई की मांग को लेकर सड़क जाम कर
प्रदर्शन किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement