28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास, मारपीट

छातापुर : थाना क्षेत्र के भीमपुर वार्ड नंबर पांच निवासी एक 28 वर्षीया महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास किये जाने का मामला सामने आया है. घटना शनिवार संध्या की बतायी जा रही है. जानकारी अनुसार मामले की शिकायत करने पीड़िता जब अपने पति के साथ थाना पहुंची तो थानाध्यक्ष ने शिकायत दर्ज करने के […]

छातापुर : थाना क्षेत्र के भीमपुर वार्ड नंबर पांच निवासी एक 28 वर्षीया महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास किये जाने का मामला सामने आया है. घटना शनिवार संध्या की बतायी जा रही है. जानकारी अनुसार मामले की शिकायत करने पीड़िता जब अपने पति के साथ थाना पहुंची तो थानाध्यक्ष ने शिकायत दर्ज करने के बजाय पीड़िता के पति को ही हाजत में बंद कर दिया. साथ ही पीड़िता को अपने घर चले जाने का फरमान सुना दिया. हालांकि जनप्रतिनिधियों के दखल के बाद पीड़िता के पति को देर रात थाना से मुक्त किया गया. पुलिसिया कार्यशैली से हताश पीड़िता रविवार को उपचार के लिए पीएचसी छातापुर पहुंची.

पीएचसी में उपचार करा रही पीड़िता ने बताया कि शनिवार अपराह्नकाल अपने घर के पिछवाड़े घास काटने गई थी. जहां पूर्व से घात लगाये तीन युवक भीमपुर निवासी चंदन कुमार चक्रवर्ती, अररिया के भरगामा थानाक्षेत्र निवासी सुरेश यादव व अररिया के ही फुलकाहा निवासी सचिन कुमार यादव ने जबरन उसे कब्जे में लेकर पाट खेत में दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगा. इस क्रम में पीड़िता द्वारा विरोध किये जाने पर पर तीनों ने मारपीट कर लूटपाट भी की. इसी बीच कृषि कार्य कर खेत से लौट रहे किसानों को आते देख सभी मौके से भाग निकले. बताया कि घर पहुंचते ही घटना की जानकारी परिजनों को दी और पति के साथ थाना पहुंचकर थानाध्यक्ष से लिखित शिकायत की. लेकिन थानाध्यक्ष ने आवेदन में दर्ज आरोपियों में अपने एक चहेते का नाम देखकर दूसरा आवेदन देने को कहा. जिसका विरोध करने पर थानाध्यक्ष ने उनके पति को ही हाजत में बंद कर दिया. बताया कि जनप्रतिनिधियों के हस्तक्षेप के बाद उनके पति से दूसरा आवेदन लिखवाकर उसे थाना से मुक्त कर दिया. इधर, पीएचसी में उपचार कर रहे चिकित्सक शंकर कुमार ने बताया कि मामला पुलिस केस का रहने के कारण अग्रेतर कार्रवाई के लिए छातापुर थाना को ओडी स्लिप भेजा गया है. इधर, थानाध्यक्ष ने अपने उपर लगाये गये आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें