रुक-रुक कर हो रही बारिश से बिगड़ी स्थिति
Advertisement
तिलयुगा व बिहुल का पानी निर्मली में घुसा
रुक-रुक कर हो रही बारिश से बिगड़ी स्थिति लगातार हो रही बारिश से स्थिति भयावह हो गयी है. इलाके की नदियों उफना गयी है. इलाके के दर्जनों गांवों में पानी घुस आया है. निर्मली : विगत कई दिनों से लगातार हो रही बारिश से तिलयुगा व बिहुल नदी उफना गयी है. जिसके कारण नदी का […]
लगातार हो रही बारिश से स्थिति भयावह हो गयी है. इलाके की नदियों उफना गयी है. इलाके के दर्जनों गांवों में पानी घुस आया है.
निर्मली : विगत कई दिनों से लगातार हो रही बारिश से तिलयुगा व बिहुल नदी उफना गयी है. जिसके कारण नदी का पानी स्लुइस गेट से शहर में घुस गया है. नगर क्षेत्र में जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं रहने से कई वार्ड पूरी तरह जलमग्न हो गया है. आलम यह है कि वार्ड नंबर सात स्थित अनुमंडल पदाधिकारी का आवासीय परिसर, कोसी निरीक्षण भवन, कोसी विश्राम गृह व वार्ड नंबर छह स्थित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी का आवासीय परिसर में जल-जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है.
जबकि जल संसाधन विभाग द्वारा जल निकासी के लिए तीन-तीन स्लुइस गेट निर्माण कराया गया था. लेकिन सभी नकारा ही साबित हो रहा है. जिसके कारण नगर क्षेत्र का पानी बाहर जाने की बजाय नगर के पूरब व पश्चिम बह रही तिलयुगा व बिहुल नदी का पानी शहर में प्रवेश कर रहा है. कोसी प्रोजेक्ट की ओर से स्लुइस गेट से बाहर की पानी को शहर में प्रवेश से रोकने के लिए मिट्टी का घेरा बनाया गया है. बावजूद पानी का रिसाव शहर की तरफ ही हो रहा है. नगर में जल-जमाव से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही लोगों में प्रशासन के विरोध रोष भी है. इस बाबत कार्यपालक पदाधिकारी लक्ष्मण प्रसाद ने बताया कि स्लुइस गेट की खराब स्थिति की वजह से जल निकासी नहीं हो रही है. उन्होंनें बताया कि दमकल के माध्यम से जल निकासी की व्यवस्था की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement