महिषी : प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार भवन कक्ष भंडार कक्ष में अज्ञात कारणों से लगी आग में कमरे में रखा वित्तीय वर्ष 11-12 व 12-13 का राशन, केरोसिन कूपन, भू-स्वामित्व प्रमाण पत्र, नीलाम पत्रवाद, दाखिल-खारिज सहित अन्य आवश्यक सरकारी कागजात जल गया. बीडीओ सुरेश ठाकुर व सीओ विरेंद्र प्रसाद सिंह ने सभा भवन में धुंआ उठते देख कमरा खुलवाया व कर्मियों ने आग बुझाने में सफलता पायी.
सीओ ने थानाध्यक्ष को आगजनी की सूचना दी. एएसआइ रजेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि आगजनी के कारणों का पता नहीं चला है.