31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईद की खुशी गम में तब्दील

स्काॅर्पियो चालक ने सवारियों से लदा ऑटो को टक्कर मार दिया. इस घटना में ऑटो पर सवार 17 लोग जख्मी हो गये. सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से अनुमंडलीय अस्पताल वीरपुर में भरती कराया गया. वीरपुर : अनुमंडल क्षेत्र स्थित कोसी कैनाल के 50 आरडी साइफन के समीप सोमवार को स्काॅर्पियो चालक ने […]

स्काॅर्पियो चालक ने सवारियों से लदा ऑटो को टक्कर मार दिया. इस घटना में ऑटो पर सवार 17 लोग जख्मी हो गये. सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से अनुमंडलीय अस्पताल वीरपुर में भरती कराया गया.
वीरपुर : अनुमंडल क्षेत्र स्थित कोसी कैनाल के 50 आरडी साइफन के समीप सोमवार को स्काॅर्पियो चालक ने सवारियों से लदा ऑटो को टक्कर मार दिया. इस घटना में ऑटो पर सवार 17 लोग जख्मी हो गये.
सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से अनुमंडलीय अस्पताल वीरपुर में भरती कराया गया. जहां चिकित्सकों द्वारा घायलों का उपचार किया जा रहा है. उपचार में लगे चिकित्सकों ने बताया कि जख्मियों में चार की स्थिति नाजुक बनी हुई थी. जिसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए बाहर रेफर किया गया है. बताया कि रेफर किये गये घायलों में 14 वर्षीय तनवीर आलम, आठ वर्षीय सलमान, 10 वर्षीय निशरूल आलम, 12 वर्षीय शाहनवाज आलम व आठ वर्षीय सागिर शामिल हैं.
घटना के बाबत प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बलुआ थाना क्षेत्र से आ रही स्काॅर्पियों चालक ने कोसी कॉलोनी के समीप महादलित टोला के कुशाय सादा व बौआ लाल सादा को रौंद कर भागने के क्रम में यात्रियों से लदा ऑटो को ठोकर मार दिया. जहां ऑटो पर सवार 17 लोग जख्मी हो गए. बताया कि सोमवार को एक तरफ जहां लोग ईद पर्व की खुशी मना रहे थे. वहीं ललितग्राम ओपी अंतर्गत लक्ष्मीनियां गांव के वार्ड नंबर 13 में मातम छा गया. बताया कि लक्ष्मीनिया गांव के छोटे-छोटे बच्चे सहित कुल 17 लोग ईद की खुशी मनाने के लिए गांव के ही ऑटो चालक मो चुन्नू के साथ कोसी बराज घुमने जा रहे थे.
इस दौरान जैसे ही ऑटो कोसी मेन कैनाल 50 आरडी साइफन के पास पहुंचा कि बलुआ से भीमपुर जा रही तेज रफ्तार स्काॅर्पियों ने ऑटो को जोरदार ठोकर मार दिया. वहीं घटना को अंजाम देने के साथ ही चालक स्काॅर्पियो लेकर भागने में कामयाब रहा. घटना के बाबत अस्पताल उपाधीक्षक कुमार वीरेंद्र प्रसाद ने बताया कि गंभीर रूप से जख्मी मरीजों को बाहर रेफर कर दिया गया. साथ ही शेष सभी मरीजों का उपचार किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें