चुनौती. भारत-नेपाल सीमा पर नहीं थम रहा शराब का कारोबार
Advertisement
228 बोतल शराब बरामद, दो गिरफ्तार
चुनौती. भारत-नेपाल सीमा पर नहीं थम रहा शराब का कारोबार जिले के वीरपुर व किशनपुर थाना क्षेत्र के दुबियाही लालपुर में एसएसबी व किसनपुर थाना पुलिस ने 228 बोतल शराब बरामद की. साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के बावजूद शराब के कारोबार पर लगाम नहीं लग पा रहा है. वीरपुर : बिहार […]
जिले के वीरपुर व किशनपुर थाना क्षेत्र के दुबियाही लालपुर में एसएसबी व किसनपुर थाना पुलिस ने 228 बोतल शराब बरामद की. साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के बावजूद शराब के कारोबार पर लगाम नहीं लग पा रहा है.
वीरपुर : बिहार सरकार के पूर्ण शराबबंदी के बाद भी शराब तस्करी का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. तू डाल-डाल तो मैं पात-पात के तर्ज पर शराब कारोबारी इस धंधे को अंजाम देने में कामयाब रहे हैं. प्रशासन के लाख प्रयास के बावजूद तस्कर कारोबार के लिए कोई नया रास्ता अख्तियार कर लेते है. आए दिन बड़ी खेप में शराब का पकड़ा जाना इस बात को साबित करने के लिए पर्याप्त है कि भारत-नेपाल सीमा पर यह कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है.
सीमा पर एसएसबी व पुलिस की सक्रियता के बावजूद तस्कर इस कारोबार को अंजाम देने में तुले हैं. कभी रात के अंधेरे का फायदा उठा कर, तो कभी कोसी नदी के रास्ते शराब कारोबारी नेपाल से भारत सीमा में अवैध शराब लेकर घुसपैठ करते नजर आये है. जिसमें हजारों लीटर अवैध शराब के साथ तस्करों को गिरफ्तार भी किया गया है. हैरत की बात है कि इतनी सुरक्षा के बावजूद तस्कर कैसे इतने बड़े कारोबार को अंजाम देते है. यह एक ऐसा सवाल है. जिसका जवाब तो जिम्मेदार को उठानी ही पड़ेगी.
हाल के दिनों की बात करें तो बीते 15 जून को भारत-नेपाल सीमा के पिलर संख्या 204/01 व 204/2 पर रात्रि में एसएसबी सतना बीओपी की नाका पार्टी जिसमें एसी जेएस शेखाबट, एचसी जेडी विनोद कुमार, सिपाही शशिकांत, एचके बेहरा, दीपक रजक और बीओपी फतेपुर की पार्टी जिसमें एचसी जीडी शोभा राम, लाइंस नायक आरके बसमत्री व सिपाही उदय मान सिंह पेट्रोलिंग कर रहे थे. उसी दौरान रात के 9:30बजे साइकिल से एक व्यक्ति नेपाल की ओर से भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा था. जिसे रोकने पर साइकिल पर लदे बोड़ा से 60 पीस नेपाल निर्मित शराब बरामद किया गया. गिरफ्तार कारोबारी की पहचान वीरपुर वार्ड नंबर 04 निवासी श्रमदेव मंडल के पुत्र संजय कुमार के रूप में हुई है.
कार्यवाहक समादेष्टा एसएसबी 45वीं वाहनी को गुप्त सूचना मिली थी कि और भी शराब कारोबारी नेपाल से शराब का खेप लेकर भारत में प्रवेश करने वाले हैं. जिसकों पकड़ने के लिए एसएसबी के जवानों ने पकड़े गये शराब कारोबारी के साथ बगल स्थित केला बगान में बैठ कर अन्य तस्करों का इंतजार करने लगे. कुछ देर इंतजार करने के बाद ही एसएसबी ने मोटरसाइकिल को भारत की सीमा की तरफ आते देखा. जैसे ही एसएसबी के जवानों ने खदेड़ कर उसे पकड़ना चाहा.
तस्कर शराब लदा बाइक छोड़ कर भाग गये. एसएसबी द्वारा बाइक की तलाशी करने पर उससे 60 बोतल उमंग, 15 बोतल गोल्डन ओके और 33 बोतल हिम ज्योति शराब बरामद की गई. पकड़ा गया बाइक हीरो होंडा स्प्लेंडर जिसका नंबर बीआर 43बी2168 है. एसएसबी 45वीं बटालियन के सेनानायक रामावतार सिंह भलोटिया सब एरिया ऑर्गनाइजर आरके गोस्वामी, सर्किल ऑर्गनाइजर हरिस त्यागी की मौजूदगी में जब्त बाइक व सामान को सतना बीओपी लाया गया. जहां जब्ती सूची बना कर जब्त शराब को उत्पाद विभाग के हवाले कर दिया गया. बरामद शराब का मूल्य एक लाख एक सौ अस्सी रुपये आंके गये हैं.
बताते चले की शराब तस्करी में गिरफ्तार संजय मंडल की शराब कारोबार के मामले में चौथी गिरफ्तारी है.
सरायगढ़ प्रतिनिधि के अनुसार भपटियाही थाना पुलिस ने शनिवार की देर संध्या गश्ती के दौरान विश्वकर्मा चौक समीप एक युवक को शराब के साथ गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि संजय पासवान को चार खाली व एक भरा हुआ नेपाली देसी शराब के साथ गिरफ्तार किये जाने के बाद थाना कांड संख्या 59/17 दर्ज किया गया है. बताया कि बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 के तहत संजय को रविवार को न्यायिक हिरासत में सुपौल जेल भेज दिया गया. संजय भपटियाही बाजार का रहने वाला बताया जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement