तैयारी पूरी. नव निर्वाचित पार्षदों को दिलायी जायेगी पद व गोपनीयता की शपथ
Advertisement
नगर परिषद के मुख्य व उप मुख्य पार्षद का चुनाव आज
तैयारी पूरी. नव निर्वाचित पार्षदों को दिलायी जायेगी पद व गोपनीयता की शपथ सुपौल : नगर परिषद सुपौल समेत वीरपुर व निर्मली नगर पंचायत के मुख्य व उपमुख्य पार्षद का चुनाव समेत सभी नव निर्वाचित वार्ड पार्षदों का शपथ ग्रहण शुक्रवार को होगा. इसको लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. हालांकि सुपौल नगर […]
सुपौल : नगर परिषद सुपौल समेत वीरपुर व निर्मली नगर पंचायत के मुख्य व उपमुख्य पार्षद का चुनाव समेत सभी नव निर्वाचित वार्ड पार्षदों का शपथ ग्रहण शुक्रवार को होगा. इसको लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. हालांकि सुपौल नगर परिषद से नव निर्वाचित वार्ड पार्षदों के द्वारा नप के मुख्य व उपमुख्य पार्षद को लेकर आम सहमति बनाने की चर्चा जोरों पर है. बावजूद लोगों की उत्सुकता चुनाव को लेकर है. वार्ड पार्षदों के शपथ ग्रहण व मुख्य व उपमुख्य पार्षद के चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी अंतिम चरण में है. इसके लिए उप विकास आयुक्त अखिलेश कुमार झा निर्वाची पदाधिकारी होंगे.
वीरपुर प्रतिनिधि के अनुसार वीरपुर नगर पंचायत के लिए मुख्य व उपमुख्य पार्षद के चुनाव के लिए प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. नगर पंचायत से नव निर्वाचित वार्ड पार्षदों का शपथ ग्रहण के साथ मुख्य व उपमुख्य पार्षद का चुनाव भी होना है. इसके लिए दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. दंडाधिकारी के रूप में सहकारिता प्रसार पदाधिकारी बसंतपुर पूर्ण शर्मा, प्रखंड आपूर्ति निरीक्षक बसंतपुर सुनील कुमार सिंह, कार्यपालक दंडाधिकारी वीरपुर शिवनंदन सिंह व अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी सुरेश कुमार शामिल हैं. जबकि प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारियों में सअनि सत्येंद्र चौधरी, नरेश कुमार सिंह व अमोद मिश्र शामिल हैं. प्रखंड विकास पदाधिकारी सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी रचना भारतीय ने बताया कि शपथ ग्रहण व मुख्य व उपमुख्य पार्षद के चुनाव हेतु प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. चुनाव के दौरान परिसर में 144 धारा लागू रहेगा.
नगर पंचायत निर्मली के लिए शपथ ग्रहण समारोह व मुख्य व उपमुख्य पार्षद के चुनाव के लिए अनुमंडल पदाधिकारी अरूण कुमार सिंह निर्वाची पदाधिकारी होंगे. शांति पूर्ण माहौल में मुख्य व उपमुख्य पार्षद का चुनाव संपन्न को लेकर प्रशासनिक तैयारी भी पूरी कर ली गयी है. शांति व्यवस्था बहाल को लेकर दंडाधिकारी के रूप में बीडीओ मरौना सुशील कुमार मुख्य द्वारा पुलिस बल के साथ तैनात रहेंगे. जबकि अंचलाधिकारी मरौना कृष्ण कुमार यादव परिसर में तैनात रहेंगे. जबकि निर्वाचन कार्यालय के समीप बीडीओ निर्मली परशुराम सिंह व डीसीएलआर सुधांशु शेखर मौजूद रहेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement