इंटर परीक्षा के परिणामों में धांधली को लेकर फूटा गुस्सा
Advertisement
डीइओ कार्यालय में जड़ा ताला
इंटर परीक्षा के परिणामों में धांधली को लेकर फूटा गुस्सा सुपौल : इंटर परीक्षा के परिणामों में बरती गयी धांधली के मामले में जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को डीईओ कार्यालय में ताला जड़ जमकर नारेबाजी की. जाप युवा परिषद के जिलाध्यक्ष मो शादाब रजी के नेतृत्व में आयोजित धरना को संबोधित […]
सुपौल : इंटर परीक्षा के परिणामों में बरती गयी धांधली के मामले में जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को डीईओ कार्यालय में ताला जड़ जमकर नारेबाजी की. जाप युवा परिषद के जिलाध्यक्ष मो शादाब रजी के नेतृत्व में आयोजित धरना को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने बड़े पैमाने पर साजिश के तहत इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों से पैसे की उगाही करने के लिए 12 लाख में से 8 लाख छात्र-छात्राओं को फेल करवाया है. कहा कि सरकार के इस कृत्य से शिक्षा माफियाओं का दबदबा सिर चढ़कर बोल रहा है.
कहा कि इस प्रकरण में महागठबंधन के असली चेहरा उजागर हुआ है. बिहार में लगातार बीएसएससी घोटाला से लेकर टॉपर्स घोटाला का मामला उजागर हुआ. बार बार छात्र-छात्राओं को रिजल्ट के लिए सडकों पर उतरना पड़ रहा है. सरकार और शिक्षा विभाग की लापरवाही से बिहार के आठ लाख छात्र-छात्राओं के प्रतिभा पर प्रश्न चिह्न खडा होने लगा है. उन्होंने कहा कि जिन छात्र-छात्राओं ने परीक्षा के परिणाम से आहत होकर आत्महत्या कर चुके हैं. इसके लिए दोषी मंत्री व पदाधिकारी के उपर धारा 307 का मुकदमा दर्ज कराना चाहिए.
अयोग्य शिक्षकों से कराया गया मूल्यांकन कार्य : जाप के धरना सभा में उपस्थित छात्र-छात्राओं ने कहा कि उनके उत्तरपुस्तिका का पुनर्मूल्यांकन व चैलेंज के नाम पर शुल्क जमा कराने की बात सरकार द्वारा कही जा रही है. जो कतई उचित नहीं है. बताया कि परीक्षा को लेकर छात्रों से फार्म भरवाते समय ही राशि जमा करवा लिया गया है. ऐसे में गलती कर रही सरकार व विभाग और हर्जाना भरे परीक्षार्थी. यह कैसा न्याय है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement