प्रतिनिधि, सीवान. मंगलवार को सर्किट हाउस में जदयू द्वारा उन्नति के बीस साल युवा संवाद कार्यक्रम के तहत प्रेस वार्ता आयोजित की गई. अध्यक्षता जदयू युवा के जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार सुमन ने की. इस दौरान युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष नीतीश पटेल ने सरकार द्वारा किए गए कार्यों और योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य ने शिक्षा, खेल और रोजगार के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति दर्ज की है. वर्ष 2005 में राज्य का शिक्षा बजट 4,366 करोड़ रुपये था. 2025-26 में शिक्षा बजट 76,954 करोड़ रुपये हो गया है. बिहार सरकार संपूर्ण बजट का करीब 22 प्रतिशत शिक्षा पर खर्च कर रही है. सरकार का यह कदम युवाओं के भविष्य को सुरक्षित बनाने और उनके लिए नए अवसरों के द्वार खोलने वाला है. स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को चार लाख रुपये तक का ऋण सिर्फ 4 प्रतिशत ब्याज दर पर उपलब्ध है.दिव्यांग, ट्रांसजेंडर और छात्राओं के लिए यह ब्याज दर मात्र एक प्रतिशत है. जिसका वहन स्वयं राज्य सरकार करती है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत के राजनीति में आने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमलोग चाहते है कि निशांत सामाजिक जीवन में आए.जिला संगठन प्रभारी प्रमोद कुमार पटेल कहा कि वर्ष 2024 में राज्य में नए खेल विभाग का गठन किया गया है. खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने के लिए पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में विश्वस्तरीय इनडोर स्टेडियम का निर्माण हो रहा है.साथ ही पंचायत स्तर पर भी खेल मैदानों का विकास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि उत्कृष्ट खिलाड़ियों के लिए अब राज्य सरकार ने मेडल लाओं, नौकरी पाओ का नया नारा दिया है. मौके पर जिला प्रवक्ता सुनील कुमार, प्रो. जयराम यादव , मतीन अहमद , मनोज पटेल , मनीष पटेल , राजकुमार भारती, दिनेश पटेल सहित कई लोग उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

