13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कंप्यूटर की खराबी से डाक और बैंकिंग सेवाएं ठप

जिले के पचरुखी बाजार स्थित उप डाकघर केंद्र में पिछले एक सप्ताह से कंप्यूटर खराब होने के कारण डाक और बैंकिंग सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हो रही हैं. इस तकनीकी खराबी ने स्थानीय लोगों को सुकन्या समृद्धि योजना, आवर्ती जमा, बचत खाते में जमा-निकासी और रजिस्टर्ड डाक की बुकिंग जैसी महत्वपूर्ण सेवाओं से वंचित कर दिया है.

प्रतिनिधि सीवान. जिले के पचरुखी बाजार स्थित उप डाकघर केंद्र में पिछले एक सप्ताह से कंप्यूटर खराब होने के कारण डाक और बैंकिंग सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हो रही हैं. इस तकनीकी खराबी ने स्थानीय लोगों को सुकन्या समृद्धि योजना, आवर्ती जमा, बचत खाते में जमा-निकासी और रजिस्टर्ड डाक की बुकिंग जैसी महत्वपूर्ण सेवाओं से वंचित कर दिया है. स्थानीय निवासियों का कहना है कि कंप्यूटर खराब होने से उनकी रोजमर्रा की वित्तीय जरूरतें पूरी नहीं हो पा रही हैं. सुकन्या योजना के तहत बेटियों के भविष्य के लिए जमा राशि और अन्य बचत योजनाओं में लेन-देन ठप होने से लोगों में निराशा है. इसके अलावा, रजिस्टर्ड डाक और अन्य डाक सेवाओं की बुकिंग न होने से जरूरी दस्तावेज और पत्र भेजने में देरी हो रही है, जिससे व्यापारियों और आम नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. डाकघर के कर्मचारियों ने बताया कि कंप्यूटर की खराबी की सूचना उच्च अधिकारियों को दे दी गई है, लेकिन अभी तक कोई तकनीकी सहायता या नया उपकरण उपलब्ध नहीं कराया गया है. स्थानीय निवासी रामप्रवेश सिंह ने कहा, हमारी छोटी-छोटी जरूरतें पूरी नहीं हो पा रही हैं. डाकघर को तुरंत इस समस्या का समाधान करना चाहिए. क्षेत्र के लोगों ने डाक विभाग से मांग की है कि कंप्यूटर को शीघ्र ठीक करवाया जाए या वैकल्पिक व्यवस्था की जाये, ताकि सेवाएं बहाल हो सकें.पोस्ट मास्टर सत्यदेव साह ने बताया कि लगभग एक सप्ताह से सीपीयू का मदर बोर्ड खराब है. रिपेयर के लिए पटना भेजा गया है.उन्होंने बताया कि मंगलवार को सीपीयू रिपेयर होकर आ जायेगा. उसके बाद कार्य शुरू हो जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel