10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाकपा माले की न्याय यात्रा आज से

भाकपा माले की बुधवार से राज्य में न्याय यात्रा की शुरूआत हो रही है.यह यात्रा पांच जोन में बांटकर अलग- अलग स्थानों से निकाली जायेगी,जिसका पटना में 27 अक्टूबर को सम्मेलन के साथ समापन होगा. सारण प्रमंडल में निकाली जा रही यात्रा को सफल बनाने की संबंधित जिलों के पार्टी नेताओं को जिम्मेदारी दी गयी है.सारण जोन यानी सीवान,छपरा,गोपालगंज में संयुक्त रूप से करीब 200 किलोमीटर की पदयात्रा होगी

संवाददाता,सीवान. भाकपा माले की बुधवार से राज्य में न्याय यात्रा की शुरूआत हो रही है.यह यात्रा पांच जोन में बांटकर अलग- अलग स्थानों से निकाली जायेगी,जिसका पटना में 27 अक्टूबर को सम्मेलन के साथ समापन होगा. सारण प्रमंडल में निकाली जा रही यात्रा को सफल बनाने की संबंधित जिलों के पार्टी नेताओं को जिम्मेदारी दी गयी है.सारण जोन यानी सीवान,छपरा,गोपालगंज में संयुक्त रूप से करीब 200 किलोमीटर की पदयात्रा होगी, जो कटेया से शुरू होकर भोरे,हुसेपुर, बड़कागाव, नवतन, मैरवा, दरौली, आंदर,हसनपुरा, दरोंदा,रसूलपुर,दाउदपुर कोपा होकर छपरा में समाप्त होगा. मंगलवार को पार्टी के जिला कार्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता में दल के नेताओं ने यह जानकारी दी.जीरादेई के भाकपा माले विधायक अमरजीत कुशवाहा ने कहा कि 2025 के चुनाव में जनता भाजपा व जदयू को सता से बेदखल करेगी.विकास के साथ न्याय की उम्मीद लगाना डबल इंजन की सरकार से बेकार है.उन्होंने दलितों अतिपिछड़ों,महिलाओं पर हमला व हत्या, जबरन स्मार्ट मीटर लगाने पर रोक लगाने,सभी भूमिहीनों को बासगित पर्चा देकर सर्वे कराया जाने समेत विभिन्न सवालों को लेकर यह न्याय यात्रा निकाली जा रही है. भाकपा माले जिला सचिव हंसनाथ राम ने कहा कि करीब दो दशक से बिहार पर शासन कर रही भाजपा जदयू की सरकार लूट और झूठ की सरकार साबित हुई है. न्याय के साथ विकास व दलितों, अतिपिछड़ों,महिलाओं के हिमायती के नाटक का पोल खुल गया है. पूर्व विधायक अमरनाथ यादव ने कहा की बिहार में जातिवाद आर्थिक सर्वे ने बताया कि गरीब 95 लाख परिवार आसमान छूती महंगाई के दौर में 200 रुपया दैनिक मजदूरी पर निर्भर है. विशेष राज्य का दर्जा हवा हो गया. करोड़ो बेरोजगार नौजवान भटक रहे है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें