कार्रवाई. सीएसपी संचालक हत्याकांड
Advertisement
एसआइटी को मिली जांच की जिम्मेवारी
कार्रवाई. सीएसपी संचालक हत्याकांड मैरवा थानाध्यक्ष पर लगे आरोपों की भी जांच करेंगे एसडीपीओ सीवान : ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक की गोली मार कर हत्या व डेढ़ लाख लूट के मामले में पुलिस की कार्रवाई तेज हो गयी है. एसपी सौरभ कुमार साह ने इस मामले में शीघ्र कार्रवाई के लिए एसडीपीओ महाराजगंज के […]
मैरवा थानाध्यक्ष पर लगे आरोपों की भी जांच करेंगे एसडीपीओ
सीवान : ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक की गोली मार कर हत्या व डेढ़ लाख लूट के मामले में पुलिस की कार्रवाई तेज हो गयी है. एसपी सौरभ कुमार साह ने इस मामले में शीघ्र कार्रवाई के लिए एसडीपीओ महाराजगंज के नेतृत्व में एसआइटी का गठन कर दिया है. साथ ही मैरवा थानाध्यक्ष पूनम कुमारी पर कार्य में लापरवाही के आरोप की जांच की जिम्मेवारी भी एसडीपीओ महाराजगंज संजीव कुमार प्रभात को दी है. शुक्रवार को मैरवा थाना क्षेत्र के छोटका मांझा शिव मंदिर के समीप नकाबपोश अपराधियों ने गोली मारकर बड़का मांझा गांव निवासी देवेंद्र सिंह को घायल कर दिया और उनके रुपये लेकर चलते बने.
अस्पताल ले जाने के क्रम में घायल की मौत हो गयी. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने जम कर हंगामा किया था और मुख्य सड़क को जाम करते हुए पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाये थे. इस घटना के जल्द खुलासे का दबाव पुलिस पर बढ़ गया है. इसे देखते हुए एसपी ने महाराजगंज के एसडीपीओ संजीव कुमार प्रभात के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया है, जो अपनी कार्रवाई में जुटी है. घटना के समय के डंप कॉल डिटेलस के सहारे भी पुलिस को कुछ अहम जानकारियां हाथ लगी हैं.
साथ ही मरने से पूर्व देवेंद्र ने भी नकाबपोश छह अपराधियों के संबंध में कुछ जानकारियां साझा की थी. घटना के समय बाइक पर उनके साथ रहे रिटायर्ड फौजी कैलाश उपाध्याय से भी पुलिस ने पूछताछ की है. इस आधार पर पुलिस टीम की कार्रवाई जारी है. पुलिस टीम संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.
स्पेशल टीम द्वारा सीमावर्ती यूपी व गोपालगंज जिले में भी छापेमारी की गयी. जांच टीम के प्रमुख एसडीपीओ एसके प्रभात ने बताया कि पुलिस टीम इस मामले में लगातार कार्रवाई में जुटी है और इस मामले में कुछ अपराधियों को चिह्नित भी किया जा चुका है. शीघ्र ही मामले का खुलासा कर दिया जायेगा. वहीं, एसडीपीओ ने बताया कि थानाध्यक्ष पूनम कुमारी पर लगाये गये आरोपों के जांच की जिम्मेवारी भी एसपी ने उन्हें सौंपी है. लगाये गये आरोप का बिंदुवार जांच कर उसकी रिपोर्ट सौंपनी है.
महाराजगंज एसडीपीओ करेंगे नेतृत्व
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement